26.4 C
Madhya Pradesh
December 4, 2024
Pradesh Samwad
खेलविडियो

मिसाल: नहीं है इस मासूम बच्ची के पैर, फिर भी करती है जिमनास्ट


एथलीट दिमाग से भी एथलीट होता है : एक एथलीट शरीर से पहले दिलोदिमाग से फिट होता है। Paige Calendine अमेरिका के ओहियो की रहने वाली हैं। 10 वर्षीय यह एथलीट औरों से अलग है, ऐसा इसलिए क्योंकि वो बिना पैरों के ही पैदा हुई हैं। बावजूद इसके वो जिमनास्ट करती हैं।
माता-पिता ने भी दिया उनका साथ : उनके माता-पिता का नाम Sean और Heidi है। जब वो 18 महीने की थी, तब ही उनकी मां ने उन्हें जिमनास्ट क्लासेज में भेजना शुरू कर दिया था। उनका मानना है कि वो अपनी बेटी को मजबूत बनाना चाहते हैं, लाचार नहीं।
नहीं करते उसे दिव्यांग की तरह से ट्रीट : उनके पेरेंट्स उन्हें दिव्यांग की तरह से ट्रीट नहीं करते। सीन कहती हैं, ‘हमने उसे दिव्यांग की तरह से नहीं पाला है। ऐसा इसलिए किया ताकि उसके लिए दुनिया को फेस करना आसान हो।’
साबित करके दिखा दिया : हेडी ने ट्रेनिंग के बाद किसी को निराश नहीं किया। बल्कि उन्होंने बता दिया कि उनके अंदर एथलीट छुपा हुआ है, जिसको तैयार करने के लिए वो लगातार ट्रेनिंग ले रही हैं।

Related posts

U 16 इंटर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट भौपाल डिवीज़न निखिल कुशवाहा के दोहरे शतक से रेलवे युथ क्रिकेट अकादमी की एकतरफा जीत

Pradesh Samwad Team

ऑस्ट्रेलिया में कड़े नियमों के कारण एशेज सीरीज को लेकर ये बड़ा फैसला ले सकते हैं इंग्लैंड के क्रिकेटर

Pradesh Samwad Team

नैतिक माथुर के शानदार खेल की बदौलत सेंट कबीर क्रिकेट अकादमी यू एस सी क्रिकेट कप के फाइनल में

Pradesh Samwad Team