भोपाल, 19 फरवरी 2022। मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चैथे स्थापना दिवस का आयोजन मानसरोवर डेंटल कैम्पस में किया गया। इस दौरान महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल जी ने कहा कि यूनिवर्सिटी में विद्यार्थी मूलक वातावरण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही विद्यार्थियों को आत्मनिर्भरता के लिए भी प्रेरित किया जाना चाहिए। ताकि वे देष को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग कर सकें और एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकें।
उन्होंने मानसरोवर ग्लोबल विश्वविद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान देने की कड़ी में विभिन्न संस्थानों के साथ एम.ओ.यू. साइन करना एक सराहनीय कदम है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. मोहन यादव जी ने मानसरोवर डेंटल और आयुर्वेदिक काॅलेज के विद्यार्थियों से कहा कि आपके दर्षन से सुदर्शन बनने के लिए बहुत बहुत बधाई। उन्होंने यह भी कहा कि आरोह और अवरोह केवल संगीत में ही नहीं होते हैं। यह व्यक्ति के जीवन और प्रशासन में भी होते हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश देश की नई शिक्षा नीति को अपनाने वाला पहला ऐसा प्रदेश है।
इसी कड़ी में चिकित्सा षिक्षा मंत्री विष्वास सारंग जी ने कहा कि मानसरोवर समूह अपने नाम को चरितार्थ कर रहा है। शिक्षा और शिक्षण संस्थान समाज के वो आयाम हैं जो समाज को सुव्यवस्थित करते हैं। उन्होंने मानसरोवर समूह को बधाई देते हुए कहा कि ब्रह्मलीन श्री कमल कांत तिवारी जी ने शिक्षा के जो बीज बोए थे उन्हें संस्थान की चांसलर मंजुला तिवारी जी एवं उनके पुत्र चीफ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर गौरव तिवारी ने एक फलदार वृक्ष का रूप दिया है।
इसी क्रम में मानसरोवर ग्रुप के चीफ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर गौरव तिवारी जी ने कहा कि न विद्यते तिथिर्यस्य स अतिथिः, अर्थात जिनके आने की कोई निश्चित तिथि न हो वह अतिथि हैं यानि अतिथि के आते ही कोई भी तिथि स्वयं ही शुभ मुहूर्त में बदल जाती है। तभी तो उपनिषदों में अतिथि को देवतुल्य मानकर अतिथि देवोभवः कहा गया है। उन्होंने मानसरोवर आयुर्वेदिक और डेंटल काॅलेज के विद्यार्थियों से कहा कि सफलता का कोई शाॅर्टकट नहीं होता। सतत् चलते रहना ही सफलता प्राप्त करने का मूल मंत्र है।
इससे पहले संस्थान के चीफ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर गौरव तिवारी जी ने माननीय राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल जी का शाॅल-श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कुलपति डाॅ. अरूण कुमार पाण्डेय ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग जी का स्वागत किया। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव जी ने महामहिम का स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान मानसरोवर आयुर्वेदिक काॅलेज एवं मानसरोवर डेंटल काॅलेज का दीक्षांत समारोह भी आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को चरक शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने गणेश वंदना, शिव तांडव, कालबेलिया आदि नृत्यों की प्रस्तुति से समां बांध लिया। मानसरोवर ग्लोबल विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. अरूण कुमार पाण्डेय, आयुर्वेद के प्राचार्य डाॅ. अनुराग सिंह राजपूत, डेंटल के प्राचार्य डाॅ. गुरूदत्त नायक, श्री साईं के प्राचार्य डाॅ. भरत चैरागड़े ने विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में आभार मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के प्रो. वाइस चांसलर कर्नल एच. आर. रूहिल ने किया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं अतिथिगण मौजूद रहे।
मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी में चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह
previous post
next post