15.9 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
खेलविडियो

महिला क्रिकेटर लौरा वोल्वार्ट ने एक हाथ से लिया हैरतअंगेज कैच


दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट लौरा वोल्वार्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में हवा में उड़ते हुए एक हाथ से कैच लपका। जोंटी रोड्स भी उनके इस कैच के फैन हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने ज्यादा से ज्यादा महिला क्रिकेट मैच आयोजित कराने की मांग की
जोंटी रोड्स लौरा वोल्वार्ट के कैच के फैन हुए : जोहानिसबर्ग: वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम चार मैच की वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर थी। पहला मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा। दूसरा मैच टाई रहा, इसे सुपर ओवर में वेस्टइंडीज की टीम ने अपने नाम किया। तीसरे मैच में वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने 96 रनों से जीत हासिल की। चौथे में 6 विकेट से जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। सीरीज के अंतिम मैच में दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ट (Laura Wolvaardt) ने एक हाथ से हवा में उछले हुए हैरतअंगेज कैच (Great Catch) लिया।
दक्षिण अफ्रीका की तुमी सेखुखुने वेस्टइंडीज की पारी का 30वां ओवर डाल रही थीं। ओवर की तीसरी गेंद पर हेले मैथ्यूज ने कट शॉर्ट खेला। गेंद पॉइंट पर फील्डिंग कर रहीं लौरा वोल्वार्ट से काफी दूर था, लेकिन उन्होंने दाहिनी तरफ छलांग लगाकर एक हाथ से कैच लपक लिया। एक समय के लिए वोल्वार्ट पूरी तरह हवा में थीं। महिला क्रिकेट में ऐसे कैच काफी कम देखने को मिलते हैं। 106 के स्कोर पर हेले चौथे विकेट के रूप में पवेलियन लौटीं। इसके बाद विंडीज की पारी पटरी से उतर गई और पूरी टीम 174 रन पर आउट हो गई।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) भी लौरा वोल्वार्ट के इस कैच के फैन हो गए हैं। रोड्स को क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन फील्डर में गिना जाता है। उन्होंने अपने करियर में इस तरह के कई कैच लिए हैं। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट डालकर लौरे के कैच की तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने ज्यादा से ज्यादा महिला क्रिकेट मैच कराने की भी मांग की।
वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 175 रन के लक्ष्य को 40वें ओवर में हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाजी करते हुए लौरा ने 23 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीके के लिए एंड्री स्टेन ने 52 और कप्तान सुने लूस ने 47 रनों की पारी खेली। अगले महीने न्यूजीलैंड में महिला वनडे वर्ल्ड कप भी होना है। उसमें ये दोनों टीमें हिस्सा लेंगी।

Related posts

शांति-गया स्मृति सम्मान से सम्मानित होंगे दामोदर आर्य

Pradesh Samwad Team

जबलपुर डिवीज़न क्रिकेट एसोसिएशन अंडर 13 क्रिकेट प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team

जिला खेल अधिकारियों की दो दिवसीय कार्यशाला हुईं प्रारम्भ पहले दिन जिला खेल अधिकारी शिवपुरी रीवा रायसेन और खरगोन ने दिया अपने अपने ज़िलों का प्रेजेंटेशन। इस अवसर पर सभी ने तात्या टोपे स्टेडियम तथा वाटर स्पोर्ट्स सेंटर की फील्ड विजिट की और संचालक खेल रविकुमार गुप्ता ने सभी कोकार्य करने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

Pradesh Samwad Team