18.3 C
Madhya Pradesh
November 24, 2024
Pradesh Samwad
प्रदेशमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश :सरकारी बिजली कंपनी का अधिकारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार


मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ कस्बे में लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने शुक्रवार को बिजली चोरी के एक मामले को सुलझाने के बदले कथित तौर पर एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए सरकारी बिजली कंपनी में तैनात कार्यपालक अभियंता को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
सागर लोकायुक्त पुलिस के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रामेश्वर यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के कार्यकारी अभियंता अखिलेश प्रसाद त्रिवेदी (61) ने बिजली चोरी का एक प्रकरण निपटाने के बदले में शिकायतकर्ता से कथित एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर योजना बनाकर त्रिवेदी को शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम लेते हुए टीकमगढ़ की सुभाष कॉलोनी में उसके किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने बताया कि पुलिस त्रिवेदी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण की विस्तृत जांच कर रही है।

Related posts

नौकरी मांगने आए बेरोजगारों को भोपाल पुलिस ने कूटा, कई युवक हुए घायल

Pradesh Samwad Team

रामलीला के मुस्लिम कलाकार को धमकी, दबंग बोले- राम का किरदार निभाया तो अच्छा नहीं होगा, SSP से शिकायत

Pradesh Samwad Team

Pradesh Samwad Team