17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
प्रदेशमध्य प्रदेशराजनीति

मध्य प्रदेश में सामने आये कोरोना वायरस के 7,359 नए मामले, छह की मौत


मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,359 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,81,103 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में छह लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है। इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,624 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है।
उन्होंने कहा कि बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 1,438 और भोपाल में 1,112 नए मामले सामने आये हैं। ये दोनों जिले इस बीमारी से प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 53,951 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 9,696 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 9,16,522 लोग मात दे चुके हैं।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में बुधवार को 3,19,972 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और अब तक कुल 11,00,67,207 खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं।

Related posts

BJP से निकाले गए बीएसपी से आए जितेंद्र सिंह बबलू, रीता बहुगुणा जोशी का 12 साल पहले ‘जलाया’ था घर

Pradesh Samwad Team

ग्वालियर पहुंचते ही एक्शन में ज्योतिरादित्य सिंधिया, आधी रात को कमांड सेंटर में की मीटिंग

Pradesh Samwad Team