पुलिस का मानवीय चेहरा पेश करते हुए दो महिला पुलिसकर्मियों ने बृहस्पतिवार को एक नर्स के साथ पैरामेडिकल स्टाफ की भूमिका निभाते हुए प्रदेश के राजगढ़ जिले के सुथालिया कस्बे में सड़क पर ऑटोरिक्शा में फंसी महिला का मौके पर ही प्रसव कराने में मदद की। प्रसव के लिए ऑटोरिक्शा में अस्पताल जा रही यह महिला इलाके में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण रास्ते में फंस गई थी। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि इन महिला पुलिसकर्मियों में एक उपनिरीक्षक अरुंधति राजावत है, जबकि दूसरी आरक्षक इतिश्री राठौड़ है। उन्होंने कहा कि सुथालिया पुलिस को गर्भवती
भोपाल, पांच अगस्त (भाषा) पुलिस का मानवीय चेहरा पेश करते हुए दो महिला पुलिसकर्मियों ने बृहस्पतिवार को एक नर्स के साथ पैरामेडिकल स्टाफ की भूमिका निभाते हुए प्रदेश के राजगढ़ जिले के सुथालिया कस्बे में सड़क पर ऑटोरिक्शा में फंसी महिला का मौके पर ही प्रसव कराने में मदद की।
प्रसव के लिए ऑटोरिक्शा में अस्पताल जा रही यह महिला इलाके में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण रास्ते में फंस गई थी।
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि इन महिला पुलिसकर्मियों में एक उपनिरीक्षक अरुंधति राजावत है, जबकि दूसरी आरक्षक इतिश्री राठौड़ है। उन्होंने कहा कि सुथालिया पुलिस को गर्भवती महिला के फंसे होने की सूचना मिलने पर दोनों अधिकारी स्टाफ नर्स को लेकर मौके पर पहुंचे।
अधिकारी ने बताया, जब उन्हें लगा कि महिला को प्रसव के लिए अस्पताल पहुंचाना संभव नहीं है तो तीनों ने वहीं सड़क पर ऑटोरिक्शा में प्रसव करवाया।
अधिकारी ने बताया कि महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
उन्होंने कहा कि बाद में रास्ता खुलने पर जच्चा-बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।