भोपाल। 29 दिसंबर से तीन जनवरी,2022 तक सागर में आयोजित प्रथम कूडो एडवांस स्टेट ट्रेनिंग कैंप एवं छठवीं कूडो स्टेट चैंपियनशिप में शाजापुर की अनुज्ञा शर्मा ने स्वर्ण पदक अर्जित किया है। जबकि भोपाल की दिशा ने रजत पदक जीता है। दीपक मेमोरियल एकेडमी सागर में डॉ मोहम्मद एजाज खान मप्र कूडो एसोसिएशन सेक्रेटरी के निर्देशन में 29 से 31 दिसंबर तक आयोजित ट्रेनिंग कैंप के बाद 1 से 2 जनवरी,2022 तक आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शाजापुर की प्रतिभावान खिलाड़ी अनुज्ञा शर्मा ने 19-21 आयु वर्ग की पहली फाइट में जबलपुर की प्रतिभा को एवं दूसरी फाइट में भोपाल की दिशा को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वही शाजापुर के रूद्र शर्मा ने रजत पदक जीता।
इससे पहले तीन दिवसीय अभ्यास शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक शैलेंद्र जैन एवं सागर एसपी तरुण नायक ने किया।
स्पर्धा में मप्र के 23 जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। जबकि स्पर्धा में कोच राजीव लोचन शर्मा के मार्गदर्शन में शाजापुर के खिलाड़ियों ने 8 स्वर्ण, 4 रजत और चार कांस्य सहित कुल 16 पदक अर्जित किए।