29.7 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

भेल अंतर विभागीय प्रतियोगिता

भेल के दिवंगत कर्मचारियों की स्मृति में हो रही अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोति ऐबु कप सीजन- 2 में आज मैच शुरू होने से पहले कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सी.डी.एस. विपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत एवं अन्य जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी एवं उनकी आत्मा की सदगति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया उसके पश्चात मैच की शुरुआत हुई
दिन का पहला मैच एन.टी.बी. सनराइजर्स और गोल्डन बुल्स के बीच खेला गया
गोल्डन बुल्स ने पहले खेलते हुए 8 ओवर मे 4 विकेट खोकर 91 रन बनाये
जबाव मे एन.टी.बी. सनराइजर्स ने 6.3 ओवर मे ही 1 विकेट गवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया
एन.टी.बी. सनराइजर्स की ओर से अनीश बागडे ने मात्र 25 बॉल मे 8 छक्के और 4 चौके लगा कर नाबाद 72 रन की विजय पारी खेली।
एन.टी.बी. सनराइजर्स ने मुकाबला 9 विकेट से जीता
अनीश बागडे मैन ऑफ द मैच चुने गये ।
दिन का दुसरा मैच
आई.एम.एम. सनराइजर्स और टी.आर.एम. पेंथर्स के बीच खेला गया
आई.एम.एम. सनराइजर्स ने पहले खेलते हुवे 8 ओवर मे 8 विकेट खोकर 88 रन बनाये
जवाब मे उतरी टी.आर.एम. पेंथर्स 8 ओवर मे 9 विकेट खोकर 79 रन ही बना सकी
टी.आर.एम. पेंथर्स ने मैच 9 रन से जीत लिया
अमित यादव मॅन ऑफ द मैच चुने गये

Related posts

64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप-2021
सुनिधि, अपराजिता, शरण्या, मनताशा होड़ में बरकरार 50 मीटर रायफल प्रोन महिला वर्ग के फाइनल गुरुवार को

Pradesh Samwad Team

Women’s World Cup 2022: भारत की निराशाजनक बल्लेबाजी, 134 पर सिमटी टीम इंडिया

Pradesh Samwad Team

बिना फैंस के होगी साउथ अफ्रीका-भारत सीरीज, बंद दरवाजे के पीछे मैच

Pradesh Samwad Team