23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

भानुका राजपक्षे ने लगाई इस टूर्नामेंट की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी


श्रीलंकाई प्लेयर भानुका राजपक्षे ने बांगलादेश के खिलाफ हुए मैच में सीजन की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी लगाई। भानुका के यह अहम रन तब सामने आए जब बांगलादेश द्वारा दिए गए 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुश्किल दौर से गुजर रही थी। 71 पर 2 से 79 पर 4 विकेट गिरने के बाद राजपक्षे ने मैदान पर एंट्री की और ताबड़तोड़ शॉट लगाए। उन्होंने 31 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली।
सीजन की सबसे तेज फिफ्टी
27 महमुदुल्लाह : बांगलादेश बनाम पी.एन.जी.
28 राजपक्षे : श्रीलंका बनाम बांगलादेश
29 डेविड वीस : नामिबिया बनाम नीदरलैंड
32 मुशफिकुर रहीम : बांगलादेश बनाम श्रीलंका
33 जतिंदर सिंह : ओमान बनाम पी.एन.जी.
टी-20 इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी
12 युवराज सिंह : भारत बनाम इंगलैंड
13 मिर्जा अहसान : ऑस्ट्रिया बनाम लग्जमबर्ग
14 कोलिन मुनरो : न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका
14 आर. सतीसान : रोमानिया बनाम सर्बिया
15 फैसल खान : साऊदी अरब बनाम कुवैत

श्रीलंकाई प्लेयरों द्वारा लगाई तेज फिफ्टी

21 महेला जयवर्धने : बनाम केन्या
21 मिर्जा अहसान : बनाम भारत
23 कोलिन मुनरो : बनाम न्यूजीलैंड
23 आर. सतीसान : बनाम न्यूजीलैंड
28 राजपक्षे : बनाम बांगलादेश

Related posts

राजस्थान में आयोजित वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का दूसरा मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम ने 8 विकेट से जीता
वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में आरएनटीयू के बल्लेबाज शिवांश शर्मा को दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया

Pradesh Samwad Team

एक बार फिर सौम्या तिवारी के हाथ 18 वर्ष बालिका भोपाल संभाग की कमान

Pradesh Samwad Team

दिल्ली को हराकर लखनऊ ने दर्ज की हैट्रिक जीत

Pradesh Samwad Team