17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

बटलर के शतक से राजस्थान पहुंचा आईपीएल के फाइनल में

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच क्वालीफायर 2 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। बेंगलुरू की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रजत पाटीदार के अर्धशतक की बदौलत राजस्थान के सामने 158 रन का लक्ष्य रखा। जोस बटलर की शतकीय पारी के बदौलत राजस्थान ने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और आईपीएल में दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह बनाई।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : बेंगलुरु की ओर से फाफ डु प्लेसिस के साथ विराट कोहली ओपनिंग पर आए। उन्होंने एक शानदार सिक्स लगाया लेकिन इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर सैमसन के हाथों कैच आऊट हो गए। विराट ने 7 रन बनाए। विराट के आऊट होने के बाद रजत पाटीदार और फाफ डु प्लेसिस ने स्कोर आगे बढ़ाया। पर 25 रन के स्कोर पर डुप्लेसिस को मैकॉय ने अपना शिकार बनाया और राजस्थान को दूसरी सफलता दिलाई। तेज तर्रार रन बना रहे ग्लेन मैक्सवेल की पारी को ट्रेंट बोल्ट ने खत्म किया। मैक्सवेल 13 गेंदों पर एक चौका और 2 छक्के की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए। एलिमिनिटेर राउंड में शानदार पारी खेलने के बाद रजत पाटीदार ने क्वालिफायर राउंड मैच में भी कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली। रजत पाटीदार 42 गेंदों पर 58 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाए। महिपाल लोमरोर 8 रन बनाकर मैकॉय का दूसरा शिकार बने। प्रसिद्ध कृष्णा ने दिनेश कार्तिक को आउट करके टीम को बड़ी सफलता दिलाई। कार्तिक 6 रन बनाकर आउट हुए। अगली ही गेंद पर कृष्णा ने वानिंदु हसरंगा को शून्य पर आउट कर बेंगलुरु को एक और बड़ा झटका दिया। आखिरी ओवर में मैकॉय ने हर्षल पटेल को एक रन पर आउट करके
राजस्थान रॉयल्स : राजस्थान को जोस बटलर के साथ यशस्वी जायसवाल ने तूफानी शुरूआत दी। जायसवाल ने हेजलवुड की गेंद पर आऊट होने से पहले 13 गेंदों पर 21 रन बनाए। बटलर लगातार रन बनाते दिखे। उन्होंने 23 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और राजस्थान को पहले आठ ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर 80 रन तक पहुंचा दिया। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने आते ही कुछ आकर्षक शॉट लगाए। उन्हें 23 रनों पर हसरंगा ने कार्तिक के हाथों स्टंप आऊट करवाया।

Related posts

एशियन कैनो स्प्रींट एंड अंडर-18 चैम्पियनशिप, थाईलैड -2022
भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अकादमी के खिलाड़ियों ने एक रजत और दो कांस्य सहित जीते तीन पदक

Pradesh Samwad Team

कौन हैं जया भारद्वाज? जिनके प्यार में CSK के स्टार क्रिकेटर दीपक चाहर हुए क्लीन बोल्ड

Pradesh Samwad Team

कप्तान पोलार्ड का बल्ले से धमाल, तूफानी पारी खेल विंडीज को दिलाई जीत

Pradesh Samwad Team