13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

फ्रांस के राष्ट्रपति भवन में हुए ‘बलात्कार’ के मामले की जांच जारी, महिला सैनिक ने लगाया था आरोप


फ्रांसीसी अधिकारी इस साल राष्ट्रपति भवन एलिसी पैलेस में हुई कथित बलात्कार की वारदात की जांच कर रहे हैं। पेरिस के अभियोजक कार्यालय ने शुक्रवार को यह बात कही। अभियोजक कार्यालय ने बताया कि 12 जुलाई को जांच शुरू की गई। हालांकि उसने फ्रांसीसी मीडिया की उस खबर की तत्काल पुष्टि नहीं की जिसमें महल की एक महिला सैनिक ने एक जुलाई को एक कर्मचारी पर बलात्कार का आरोप लगाया था।
फ्रांसीसी मीडिया ने यह भी खबर दी है कि कथित रूप से जब यह वारदात हुई तब राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों वहां नहीं थे बल्कि एक कार्यक्रम में गए थे। हालांकि मैक्रों एलिसी पैलेस में ही रहते हैं। पेरिस अभियोजक कार्यालय ने कहा कि आरोपी कर्मी से ‘सहायता प्राप्त गवाह’ के रूप में पूछताछ की गई। सहायता प्राप्त गवाह का तात्पर्य है कि उससे संभावित आरोपों से घिरे संदिग्ध के रूप में पूछताछ नहीं की गई।
वर्तमान न्यायिक जांच पर टिप्पणी से इनकार : कार्यालय ने इससे अधिक किसी बात की पुष्टि नहीं की तथा न ही कोई और ब्योरा दिया। एलिसी पैलेस ने भी कहा कि वह वर्तमान न्यायिक जांच पर टिप्पणी नहीं कर सकता। उसने कहा कि आरोपी को उसके पद से हटा दिया गया है और अधिकारी अब न्यायिक जांच के निष्कर्ष का इंतजार कर रहे हैं। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई के बारे में कोई फैसला किया जाएगा।a

Related posts

96 साल की महिला पर 11 हजार लोगों की हत्या का आरोप, जुवेनाइल कोर्ट में हो रही सुनवाई, जानें क्यों?

Pradesh Samwad Team

समुद्र में लगा ट्रैफिक जाम! चीन के शंघाई बंदरगाह पर फंसे हजारों जहाज

Pradesh Samwad Team

कराची की झुग्गी बस्ती में लगी भयानक आग, जलकर खाक हुईं 100 झोंपड़ियां

Pradesh Samwad Team