13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

प्रिया मिश्रा के खेल से रिहतक रोड जिमखाना और क्रिसेंट अकादमी जी एच् सी ए लाइव वीमेन क्रिकेट टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में


स्पोर्ट्स एज ।
मैन ऑफ द मैच प्रिया मिश्रा की घातक गेंदबाजी 3/12 निधि महतो 34 पूजा सिंह 32 के शानदार खेल की मदद से रोहतक रोड जिमखाना ने पीतम पूरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे जी एच् सी ए लाइव वीमेन क्रिकेट कप 20 =20 क्रिकेट टूर्नामेंट में विद्या जैन अकादमी को 26 रानो से हराकर फाइनल में प्रवेस किया पराजित टीम की ओर से निशिका सिंह ने शानदार 49 रनो की पारी खेली और नेहा सिंह ने 2 /16 शानदार गेंदबाजी की। आज मैच का टॉस श्री अमन सोलंकी गोल्डन हैंड ने किया
रोहतक रोड जिमखाना :-116 रन फॉर 7 विकेट 20 ओवर (पूजा सिंह 32 निधि महतो 34 नेहा सिंह 2 /16 )
विद्या जैन अकादमी :-92 रन 7 विकेट 20 ओवर (निशिका सिंह 49 प्रिय मिश्रा 3 /12 )

दिने के दूसरे मैच में शीतल राणा के शानदार खेल [ 65 रन और 2 /12 ] सुमन गुलिया 28 रन ज्योति महला 3 /14 के शानदार खेल की बदोलत क्रिसेंट क्रिकेट अकादमी ने योर्क्स क्रिकेट क्लब को 12 रनो से हराकर फाइनल में प्रवेश किया पराजित टीम की और से इंडिया प्लेयर आयुषी सोनी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट 9 रन देकर लिए और रिया शर्मा ने भी 4 विकेट 11 रन देकर लिए नितिका करहाना ने 29 रनो की शानदार पारी खेले पैर अपनी टीम को जीत न दिला सके
क्रिसेंट अकादमी :-108 रन आल आउट 20 ओवर ( शीतल राणा 65 सुमन गुलिया 28 आयुषी सोनी 4 /9 रिया शर्मा 4 /11 )
यॉर्क क्लब:- 96 रन फॉर 8 इन 20 ओवर (नितिका करहाना 29 नॉट आउट प्रज्ञा रावत 18 , आयुषी सोनी 22 , शीतल राणा 2/12 ज्योति मेहला 3 /14)

Related posts

पंत दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट शतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज बने

Pradesh Samwad Team

प्रदेश की रग्बी पुरुष टीम ने छत्तीसगढ़ को हराकर की शुरुआत
} एलएनसीटी के आठ खिलाड़ी प्रदेश की टीम में शामिल } पुरुष एवं महिला वर्ग की कमान एलएनसीटी के खिलाड़ियों को

Pradesh Samwad Team

फेथ समर शील्ड क्रिकेट सीरीज टीम इंदौर बनी चेम्पियन

Pradesh Samwad Team