स्पोर्ट्स एज भोपाल, दिनांक 9 जुलाई, 2022 | खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा पे एंड प्ले योजना के तहत विभिन्न खेलों में विशेष प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है।
टी.टी नगर स्टेडियम में इच्छुक खिलाड़ी बैडमिंटन, बास्केटबॉल, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स, मार्शल आर्ट जैसे विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण पे एंड प्ले के तहत प्राप्त कर सकते हैं।
बिशनखेड़ी स्थित मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में इच्छुक खिलाड़ी पिस्टल, राइफ़ल शूटिंग का प्रशिक्षण ले सकते हैं ।इसी प्रकार घुड़ सवारी का प्रशिक्षण चाहने वाले खिलाड़ी मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी में पे एंड प्ले के तहत प्रशिक्षण ले सकते हैं।गोल्फ के इच्छुक खिलाड़ी भी पे एंड प्ले योजना में शुल्क जमा कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। ‘‘पे एण्ड प्ले’’ 1 जुलाई, 2022 से प्रारंभ हो गया है।
इन खेल विधाओं का प्रशिक्षण राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कुशल प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है। उपरोक्त खेल विधाओं के प्रशिक्षण में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी टी.टी. नगर स्टेडियम के ऑफिस से सदस्यता फार्म प्राप्त कर निर्धारित शुल्क के साथ जमा कर प्रशिक्षण हेतु प्रवेश ले सकते है।