प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन दिवसीय अमेरिका दौरा आज से शुरू होगा। पीएम अमेरिका की पहली महिला उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति बाइडन से भी उनकी मुलाकात होनी है। पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल और विदेश सचिव श्रृंगला भी होंगे। मंगलवार को विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने पीएम मोदी के दौरे की जानकारी दी।
इन मुद्दों पर बात करेंगे पीएम मोदी : उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी रिफॉर्म को लेकर स्पष्ट बात कर सकते हैं। ऐसे समय जब भारत आजादी की 75वीं साल मना रहा है, वह यूएन में अपनी भागीदारी बढ़ाने और इसमें जरूरी बदलाव को लेकर अपना पक्ष रख सकता है। इसके अलावा अफगानिस्तान-पाकिस्तान गठजोड़ से जुड़ी चिंताओं पर भी पीएम अपनी बात रखेंगे। भारत ने कहा है कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और इंगलैंड के गठजोड़ का क्वाड देशों पर कोई असर नहीं होगा। इस नए गठजोड़ को ‘ऑकस’ नाम दिया गया है।
बाइडन से इस बार होगी आमने-सामने की मुलाकात : पीएम मोदी और बाइडन के बीच पिछले 8 महीने के अंदर दो बार वर्चुअल मीटिंग हो चुकी है लेकिन आमने-सामने मुलाकात अब होगी। पीएम की अंतिम बड़ी विदेश यात्रा 2019 नवंबर में हुई थी, जब वह ब्राजील गए थे। हालांकि इस साल मार्च में वह बांग्लादेश के संक्षिप्त दौरे पर जरूर गए थे।
पीएम मोदी के संबोधन पर दुनिया की नजरें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका जा रहे हैं। उनका यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब कोरोना के कहर से दुनियाभर के मुल्क अपनी अर्थव्यवस्था की गाड़ी को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं, उधर पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान में आतंकी संगठन तालिबान ने सत्ता हथिया ली है। ऐसे में अमेरिका समेत पूरी दुनिया की नजरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर हैं।
अधिकारियों पर भड़के पीएम मोदी- जमीन पर काम क्यों नहीं दिखता है?
व्यस्त दौरे में इस तरह होगा पीएम का कार्यक्रम
अमेरिकी प्रेजिडेंट बाइडन से दो पक्षीय मीटिंग होगी
अमेरिका की उप राष्टपति कमला हैरिस से मुलाकात
आस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन से मुलाकात
जापान के पीएम योशीहिदे सुगा से मीटिंग
क्वाड देशों की मीटिंग में पीएम शिरकत करेंगे
कोविड के मसले पर ग्लोबल मीटिंग में भाग लेंगे
अमेरिका की कंपिनयों के सीईओ से मुलाकात करेंगे
यूएन की सालाना सभा को भी संबोधित करेंगे