17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

पांचवी मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता भोपाल पुलिस हारकर भी सेमीफाइनल में कल मयंक सीनियर्स से भिड़ंत , दूसरा सेमीफाइनल आई पी सी और रेलवे मास्टर्स के मध्य मंगलवार को *एम सी सी ए ने बी एम सी सी को और सेकंड इनिंग ने भोपाल पुलिस को हराया

स्पोर्ट्स क्लब ऑफ भोपाल और भोपाल क्रिकेट अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में पांचवी मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज सेकंड इनिंग और भोपाल पुलिस के मध्य खेला गया। भोपाल पुलिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया । सेकंड इनिंग की टीम ने निर्धारित 18 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन बनाए जिसमे शैलेश पटेल ने 52 , प्रदीप ने 33 और गौरव खुल्लर ने 15 रन बनाए। भोपाल पुलिस की तरफ से दीपक दुबे ने 4 और शिव मंगल ने 3 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी भोपाल पुलिस की पूरी टीम 18 ओवर में 8 विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी। फ़िरोज़ ने 31 और विकास यादव ने 22 रनों का योगदान दिया। सेकंड इनिंग की तरफ से शैलेश पटेल ने 3 और प्रदीप ने 2 विकेट लिए। शैलेश पटेल को दोहरे प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ द मैच चुना गया । वही आज का पहला मैच ओपन वर्ग में एम सी सी ए और बी एम सी सी के मध्य खेला गया जिसमे एम सी सी ए ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बी एम सी सी की पूरी टीम 20 ओवर में 109 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जय देवनानी ने 27, राज ने 21 और रिज़वान ने 17 रन बनाए। एम सी सी ए की तरफ से शिवांश ने 3 शोएब और अरबाज उद्दीन ने 2 2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी एम सी सी ए की टीम ने 13.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 110 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। एम सी सी ए की तरफ से अरबाज़ उद्दीन ने नाबाद 40, शोएव ने 23 और प्रभांशु ने नाबाद 18 रन बनाए। शिवांश चतुर्वेदी को मेन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें स्पोर्ट्स प्रमोटर सुशील सिंह ठाकुर और वरिष्ठ क्रिकेटर और पत्रकार मोहन द्विवेदी ने पुरुस्कृत किया।

Related posts

एलएनसीटी इंटर स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल

Pradesh Samwad Team

राष्ट्रिय क्रास कंट्री दौड़ के लिए मध्य प्रदेश एथलेटिक्स संघ ने की टीम की घोषणा

Pradesh Samwad Team

13 th पेलिकन अंडर 17 स्व. श्रीमती कादम्बरी वेंकटरमन क्रिकेट टूर्नामेंट सोनेट क्रिकेट क्लब और के जी कोल्ट्स के मध्य खिताबी मुकाबला आज

Pradesh Samwad Team