23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

पांचवी मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता मास्टर्स ग्रुप में मयंक सीनियर्स ने अलीशा सीनियर्स को जबकि ओपन वर्ग में बी एम सी सी ने आर सी सी को हराया सुमित तनेजा और जय देवनानी के नाबाद शतक

पांचवी मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज ओपन वर्ग मे बी एम सी सी और आर सी सी के मध्य मैच खेला गया। टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने उतरी बी एम सी सी की टीम ने आर सी सी की टीम को निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 134 रन पर् रोक दिया । आर सी सी की तरफ से शिवम शुक्ला ने 55, संकेत दुबे ने 28 और अजय धाकड़ ने 22 रन बनाए। बी एम सी सी की तरफ से रिज़वान और मधुर ने 2 2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी बी एम सी सी की टीम ने जय देवनानी के आतिशी शतक की बदौलत 9 ओवर में यह एक 8 विकेट से जीत लिया। जाय देवनानी ने 10 छक्कों और 8 चोक्को से 36 गेंद में नाबाद 104 रन बनाए।आर सी सी की तरफ से संकेत दुबे ने 2 विकेट लिए। जय देवनानी को मेन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें वरिष्ठ क्रिकेटर और पूर्व विजी ट्रॉफी खिलाड़ी अजय राजवैध ने पुरुस्कृत किया। वही मास्टर्स ग्रुप में आज मयंक सीनियर्स और अलीशा सीनियर्स के मध्य मैच खेला गया जिसमें मयंक सीनियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर190 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें सुमित तनेजा के नाबाद 101, पूर्व रणजी कप्तान मध्यप्रदेश और वरिष्ठ खिलाड़ी ब्रजेश तोमर ने 38, कृष गुप्ता ने 35 रनों की पारी खेली। अलीशा सीनियर्स की तरफ से बिट्टू ने 2 और प्रमोद ने 1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी अलीशा की टीम 17.5ओवर में 160 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी जिसमे अजय सिंह ने 66, विजय ने 34और फहाद ने 32 रन बनाए। मयंक सीनियर्स की तरफ से सुमित तनेजा ने 3 , सुशील सिंह ठाकुर, सनी भटनागर और कृष गुप्ता ने 2 2 विकेट लिए। सुमित तनेजा को मेन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें ब्रजेश तोमर और सुशील सिंह ठाकुर ने पुरुस्कृत किया। कल दो मैच खेले जाएंगे। मास्टर्स ग्रुप में आई पी सी सीनियर्स का मुकाबला भोपाल स्ट्राइकर्स से जबकि आपन ग्रुप में बी एम सी सी का मुकाबला फेथ क्रिकेट क्लब से होगा।

Related posts

मैच बचाने के लिए बटलर ने चली कछुए की चाल, 207 गेंद खेलकर बनाए 26 रन

Pradesh Samwad Team

सिराज का अंतिम टेस्ट में खेलना संदिग्ध, इनमें से किसी को मिल सकता है मौका

Pradesh Samwad Team

नर्मदापुरम संभाग : अंडर 22 एक दिवसीय इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता, अंडर 22 एक दिवसीय इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता के पहले मैच मैं नर्मदा पुरम न

Pradesh Samwad Team