23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

परमानंद भाई पटेल स्मृति अंडर 22 अंतर सम्भागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2021-22 : भोपाल के दिव्यांश जैन 91 रन और जबलपुर के वंदित जोशी 106 रन की शानदार पारी

परमानंद भाई पटेल स्मृति अंडर 22 अंतर सम्भागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2021-22 में जबलपुर में खेले जा रहे दोनो सेमीफाइनल में आज जबलपुर संभाग और इंदौर संभाग के मध्य खेले जा रहे चार दिवसीय मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जबलपुर सम्भाग अपनी पहली पारी में 171 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी । बाए हाथ के सलामी बल्लेबाज वंदित जोशी की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 52.3 ओवरों में सभी विकेट गंवा कर 171 रन बनाए । वंदित जोशी ने 142 गेंदों में 17 चौके और एक छक्के की सहायता से 106 रन , विक्रम ठाकुर ने 26 रन जिसमे 3 छक्के तथा निखिल सिंह ने 24 रन बनाए। इंदौर सम्भाग से आकाश राजावत ने 6 विकेट तथा लोधी मिश्रा ने 2 विकेट लिए।‌ पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंदौर सम्भाग ने पहली पारी में बिना विकेट खोए 90 रन बना लिए हैं । देव‌ बरनाले नाबाद 52 रन तथा अथर्व जोशी नाबाद 37 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद थे। वही एक अन्य सेमीफाइनल में भोपाल और सागर संभाग के मध्य खेले जा रहे चार दिवसीय मैच में टास जीतकर सागर सम्भाग ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भोपाल संभाग की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 5 विकेट खोकर 289 रन बना लिए थे। यश यादव नाबाद 47 रन और प्रारब्ध मिश्रा नाबाद 28 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद थे। भोपाल बक दिव्यांश जैन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 91रन बनाए जिसमे 11 चौक्के और 3 छक्के शामिल है वही तनिष्क यादव ने भी 11 चौक्के की मदद से 77 रन की पारी खेली। सागर सम्भाग से अर्पित गुप्ता ने 2 तथा आर्यन पांडे, गौरव शर्मा व सोमिल खान ने 1-1 विकेट लिया।

Related posts

द.अफ्रीका ने जीता पहला वनडे, भारत को 31 रन से हराया

Pradesh Samwad Team

अरेरा क्रिकेट अकादमी ने उड़ान क्रिकेट अकादमी को 3 विकेट से हराया

Pradesh Samwad Team

हेजलवुड के कहर के बाद फिंच और वार्नर ने तोड़ी श्रीलंका की कमर, 10 विकेट से जीता पहला T20

Pradesh Samwad Team