परमानंद भाई पटेल स्मृति अंडर 22 अंतर सम्भागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2021-22 में जबलपुर में खेले जा रहे दोनो सेमीफाइनल में आज जबलपुर संभाग और इंदौर संभाग के मध्य खेले जा रहे चार दिवसीय मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जबलपुर सम्भाग अपनी पहली पारी में 171 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी । बाए हाथ के सलामी बल्लेबाज वंदित जोशी की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 52.3 ओवरों में सभी विकेट गंवा कर 171 रन बनाए । वंदित जोशी ने 142 गेंदों में 17 चौके और एक छक्के की सहायता से 106 रन , विक्रम ठाकुर ने 26 रन जिसमे 3 छक्के तथा निखिल सिंह ने 24 रन बनाए। इंदौर सम्भाग से आकाश राजावत ने 6 विकेट तथा लोधी मिश्रा ने 2 विकेट लिए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंदौर सम्भाग ने पहली पारी में बिना विकेट खोए 90 रन बना लिए हैं । देव बरनाले नाबाद 52 रन तथा अथर्व जोशी नाबाद 37 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद थे। वही एक अन्य सेमीफाइनल में भोपाल और सागर संभाग के मध्य खेले जा रहे चार दिवसीय मैच में टास जीतकर सागर सम्भाग ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भोपाल संभाग की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 5 विकेट खोकर 289 रन बना लिए थे। यश यादव नाबाद 47 रन और प्रारब्ध मिश्रा नाबाद 28 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद थे। भोपाल बक दिव्यांश जैन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 91रन बनाए जिसमे 11 चौक्के और 3 छक्के शामिल है वही तनिष्क यादव ने भी 11 चौक्के की मदद से 77 रन की पारी खेली। सागर सम्भाग से अर्पित गुप्ता ने 2 तथा आर्यन पांडे, गौरव शर्मा व सोमिल खान ने 1-1 विकेट लिया।