29.7 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ने रचा इतिहास, महिला वनडे में 5000 रन बनाने वाली पहली कीवी बल्लेबाज

न्यूजीलैंड के लिए पाकिस्तान के खिलाफ जीत अब भले ही उसे सेमीफाइनल का टिकट नहीं दिला सकती. लेकिन, टूर्नामेंट की मेजबान होने के नाते कीवी टीम अपने सफर का अंत बेजोड़ तरीके से करना चााहती है. इसी इरादे को दिल में बिठाए जब सूजी बेट्स मैदान में उतरीं तो उन्होंने इतिहास रच दिया. पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए शतक ठोक दिया. पाक टीम के गेंदबाजों का जोर न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाजों पर भले ही चला हो. लेकिन, सूजी बेट्स के सामने वो बेअसर ही दिखीं. इसी का प्रमाण है उनके बल्ले से फूटा शतक, जिसने पाकिस्तान के खिलाफ कीवी टीम को बड़े स्कोर की ओर धकेलने का काम किया.
सूजी बेट्स ने पाकिस्तान के खिलाफ 135 गेंदों का सामना करते हुए 126 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 14 चौके लगाए. ये पाकिस्तान के खिलाफ 3 पारियों में उनका दूसरा शतक है. वहीं उनके वनडे करियर का 12वां शतक हैं.
सूजी बेट्स ने वर्ल्ड कप में जमाया चौथा शतक : इन 12 शतकों के साथ सूजी बेट्स महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं. उनसे ज्यादा 15 शतक ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग के हैं. आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में सूजी बेट्स का ये पहला शतक है. इसी के साथ वर्ल्ड कप में उनके शतकों की कुल संख्या 4 हो गई है. यानी वनडे करियर में जमाए 12 शतकों में से 4 की कहानी उन्होंने वर्ल्ड कप में लिखी है. इतना ही नहीं महिला विश्व कप में न्यूजीलैंड की ओर से कुल 7 शतक लगे हैं, उनमें अकेले 4 शतक सूजी बेट्स ने ठोके हैं. इससे पता चलता है कि वो कितनी बड़ी बल्लेबाज हैं.
महिला वनडे में 5000 रन बनाने वाली पहली कीवी बल्लेबाज : सूजी बेट्स की महानता उनके रचे उस इतिहास से भी पता चलती है, जहां तक पहुंचने वाली वो न्यूजीलैंड की पहली और दुनिया की सिर्फ चौथी महिला बल्लेबाज हैं. दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी के दौरान सूजी बेट्स ने महिला वनडे में अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाली वो न्यूजीलैंड की पहली महिला हैं.

Related posts

23 rd मानव चोपड़ा मेमोरियल अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट (एम एस ट्रॉफी) : उदयभान क्रिकेट अकादमी ने आर पी क्रिकेट अकादमी को 2 विकेट से हराया

Pradesh Samwad Team

दक्षिण अफ्रीका और इंगलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, टी-20 की कप्तानी मिली इसे

Pradesh Samwad Team

45 वीअखिल भारतीय लाला रघुबीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट

Pradesh Samwad Team