26.4 C
Madhya Pradesh
December 4, 2024
Pradesh Samwad
खेल

नर्मदापुरम संभाग : स्वर्गीय सरला मिश्रा स्मृति नर्मदा ट्राफी दो दिवसीय इंटर क्लब प्रतियोगिता

सरला मिश्रा स्मृति नर्मदा ट्रॉफी दो दिवसीय इंटर क्लब के फाइनल मैच में यूथ क्रिकेट क्लब नर्मदापुरम ने पहले दिन पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 255 रन बनाए। नर्मदा पुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री प्रदीप सिंह तोमर ने बताया कि एमपीसीए ग्राउंड पर खेली जा रही सरला मिश्रा स्मृति नर्मदा ट्रॉफी दो दिवसीय इंटर क्लब प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला यूथ क्रिकेट क्लब और नर्मदा क्रिकेट एकेडमी नर्मदा पुरम के बीच खेला जा रहा है जिसमें नर्मदा क्रिकेट एकेडमी ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया यूथ क्रिकेट क्लब नर्मदा पुरम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 255 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अखिल यादव 46 रन तनय जैन 37 रन का योगदान दिया । नर्मदा क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए नीरज गौर 3 विकेट करण यादव 2 विकेट अनुराग मालवीय 2 विकेट का योगदान दिया। इसके पश्चात नर्मदा क्रिकेट एकेडमी ने अपनी पारी में बल्लेबाजी करते हुए आज के दिन के खेल के समाप्त होने तक 3 विकेट खोकर 24 रन बना लिए हैं। कल मैच का दूसरा दिन है।

Related posts

जबलपुर संभाग : जबलपुर सम्भागीय क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित अंतर जिला ‌बालक वर्ग ‘U’, 23 वर्षीय दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता- 2022-23

Pradesh Samwad Team

फ्लाइंग फैयाज… दो अलग-अलग देशों से WC खेलने वाले खिलाड़ी ने उड़ते हुए लपका कैच

Pradesh Samwad Team

एलएनसीटी ग्रुप में एचआर समिट 2021 द विजन 2030 का एक दिवसीय कार्यक्रम संपन्न

Pradesh Samwad Team