17.7 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
खेल

दिल्ली सरकार के खेल कॉलेज आईजीआईपीईएसएस- विकासपुरी में जोरशोर से चल रहा है योग शिविर
} योग शिविर का उद्घाटन कॉलेज की संचालन समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र जगलान ने किया } यू-ट्यूब पर कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग और देश भर से प्रतिभागियों के ऑनलाइन शामिल होने की सुविधा } 277 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है और लगभग 120+ प्रतिभागी नियमित रूप से संस्थान के जिम्नेजियम हॉल में स्वयं उपस्थित योग कर रहे हैं

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के खेल कॉलेज इंदिरा गांधी शारीरिक शिक्षा और खेल विज्ञान संस्थान (आईजीआईपीईएसएस)- विकासपुरी ने विद्यार्थियों केसाथ आम लोगों में स्वस्थ जीवन शैली की आदत विकसित करने और योग के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से 21 मई से 21 जून तक “जन समुदाय के लिए एक महीने का योग शिविर” आयोजित किया हुआ है। इस योग शिविर का उद्घाटन कॉलेज की संचालन समिति के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जगलान के कर कमलों द्वारा किया गया । कोषाध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुमार जी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. संदीप तिवारी ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का स्वागत करते हुए यू-ट्यूब पर कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग की और देश भर से प्रतिभागियों के ऑनलाइन शामिल होने की सुविधा के उपलब्ध होने के बारे में जानकारी दी। उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन प्रो. जे.पी. शर्मा एवं प्रो. तारकनाथ प्रमाणिक द्वारा प्रो. संदीप तिवारी, प्राचार्य (कार्यवाहक) की देखरेख में किया जा रहा है। कार्यक्रम के लिए कुल 277 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है और लगभग 120+ प्रतिभागी नियमित रूप से संस्थान के जिम्नेजियम हॉल में स्वयं उपस्थित योग शिविर का लाभ उठा रहे हैं तब से प्रतिदिन सुबह 7.00 बजे से 8.45 बजे तक योग कार्यक्रम निरंतर जारी है, जिसमें जन समुदाय के लोगों को स्वास्थ्य प्राप्त करने के लिए विभिन्न आसन और प्राणायाम सिखाए जाते हैं | 28 मई, 2022 को प्रो. बलराम पाणि, जिन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति के साथ समारोह की शोभा बढ़ाई और योग के अभ्यास के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया। योग शिविर का समापन आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2022 को होगा।

Related posts

माँ तुझे प्रणाम योजना : प्रदेश की 200 लाड़ली लक्ष्मियाँ 2 मई को जाएँगी बॉर्डर – खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया

Pradesh Samwad Team

राष्ट्रीय लाइफ सेविंग सोसाइटी मध्य प्रदेश वर्ल्ड लार्जेस्ट स्विमिंग लेशन का आयोजन भोपाल में किया

Pradesh Samwad Team

राष्ट्रीय रोड बाइक चेम्पियनशिप

Pradesh Samwad Team