23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

डीआरएम कार्यालय में पंकज आडवानी का स्वागत

 पदम् भूषण से सम्मानित 24 बार के वर्ल्ड चैम्पियन पंकज आडवानी का आज डीआरएम कार्यालय भोपाल मंे एक समारोह में स्वागत किया गया। डीआरएम भोपाल श्री सौरभ बंधोपाध्याय ने कार्यालय में पंकज का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर डिविजनल स्पोटर्स आफीसर व सीनियर डीईएन गौरव मिश्रा, रेलवे के अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता स्नूकर खिलाडी कमल चावला, प्रदीप याज्ञनिक विशेष रूप से उपस्थित थे।

 श्री बंधोपाध्याय ने पंकज को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए कहा कि आप देश के खिलाडियों के लिए एक रोल मॉडल हैं। आपकी उपलब्धियॉ युवा खिलाडियों के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने पंकज आडवानी व कमल चावला से रेलवे के खेलों और खिलाडियों के प्रोत्साहन हेतु चर्चा भी की। पंकज आडवानी द्वारा दिये गये सुझावों से रेलवे के खेलों और खिलाडियों को भविष्य में लाभ होने का आश्वासन भी दिया। उल्लेखनीय है कि पंकज आडवानी इस समय भोपाल में खेली जा रही सीनियर नेशनल बिलियडर्स व स्नूकर चैम्पियनशिप में भाग लेने भोपाल आये हैं। डीआरएस श्री बंधोपाघ्याय को रेलवे के खेलों और खिलाडियों के प्रोत्साहन हेतु पहचाना जाता है।

Related posts

महेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि जडेजा को पिछले सीजन से ही पता था कि वे इस साल कप्तानी करेंगे

Pradesh Samwad Team

एलएनसीटी ने जीते आरजीपीवी नोडल बैडमिंटन के दोनों खिताब

Pradesh Samwad Team

Women’s World Cup 2022: स्मृति-हरमनप्रीत का शतक, भारत ने बनाए 317 रन

Pradesh Samwad Team