15.9 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
खेल

डिकॉक के साथ खड़ी दक्षिण अफ्रीकी टीम, पहले अश्वेत कप्तान बावुमा ने दिया साथ

डिकॉक के साथ खड़ी दक्षिण अफ्रीकी टीम, पहले अश्वेत कप्तान बावुमा ने दिया साथ

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने मंगलवार को कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 विश्व कप के मैच से ठीक पहले नस्लवाद के खिलाफ घुटने के बल बैठने का निर्देश देना सही नहीं था, उन्होंने आदेश मानने से इनकार करके मैच नहीं खेलने वाले क्विंटोन डिकॉक का साथ देने का भी वादा किया।

डिकॉक ने टॉस से पहले मैच से नाम वापिस ले लिया क्योंकि वह ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान के तहत घुटने के बल बैठने की मुहिम का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे। दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत कप्तान बावुमा ने कहा, ‘क्विंटन वयस्क है। हम उसके फैसले का सम्मान करते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘जहां तक हमारी बात है तो क्विंटॉन अभी भी टीम का सदस्य है। उसे जो भी सहयोग चाहिये होगा, हम देंगे । हम उसके साथ होंगे । आगे बातचीत की जरूरत होगी तो की जाएगी।’
बावुमा ने कहा, ‘मैच से ठीक पहले इस तरह का निर्देश मिलना सही नहीं था, लेकिन निर्देश कभी भी मिलता तो इन हालात का सामना करना ही था। खिलाड़ी के तौर पर इससे निपटना होगा। एक टीम के तौर पर हम क्विंटोन के नहीं खेलने की खबर से हैरान थे ।वह बड़ा खिलाड़ी है। सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर ही नहीं बल्कि सीनियर खिलाड़ी के तौर पर भी।’

Related posts

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की मां का निधन, टि्वटर पर दी जानकारी

Pradesh Samwad Team

ICC ने ब्रैंडन टेलर पर साढ़े तीन साल का प्रतिबंध लगाया, देर से दी थी फिक्सर की जानकारी

Pradesh Samwad Team

प्रथम स्व.सैयद शकील मोहम्मद स्मृति टी 20 इण्टर क्लब क्रिकेट प्रतियोगता, एन सी सी सी बनी चेम्पियन

Pradesh Samwad Team