30.1 C
Madhya Pradesh
October 18, 2024
Pradesh Samwad
ज़रा हटके

जापान की सबसे लंबी आयु की महिला का निधन, इतने वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस


दुनिया की सबसे उम्रदराज व्यक्ति के रूप में प्रमाणित 119 वर्षीय जापानी महिला का निधन हो गया। एनएचके प्रसारक ने सोमवार को स्थानीय आधिकारियों के हवाले से अपनी रिपोटर् में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक तनाका केन फुकुओका शहर में वयोवृद्ध आश्रम में निवासरत थी। एक स्थानीय अस्पताल में गत मंगलवार को उनका निधन हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक चॉकलेट और सोडा पेय की शौकीन तनाका ने 120 वर्ष की उम्र तक जीवित रहने की उम्मीद जतायी थी। उनका जन्म दो जनवरी 1903 में हुआ था। वर्ष 2019 में गिनीज वल्डर् रिकॉर्ड्स में उनका नाम जीवित सबसे उम्रदराज व्यक्ति के रूप में प्रमाणित किया गया था।

Related posts

जंगली सूअर ने तोड़ दिया लोहे का दरवाजा

Pradesh Samwad Team

ईरान में पार्टनर को धोखा देने वाले 51 लोगों मौत की सजा

Pradesh Samwad Team

खुल्ले पैसों से लगी महिला को 2 करोड़ की लॉटरी

Pradesh Samwad Team