जे डी सी ए.सचिव धर्मेश पटेल द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार रेलवे स्टेडियम में 9 मई को दूसरा सेमीफाइनल मैच लिटिल किंगडम स्कूल विरुद्ध सैमफील्ड स्कूल के मध्य खेले गये 40-40 ओवरों के मैच में सैमफील्ड स्कूल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों में सभी विकेट गंवा कर 317 रन बनाए, शिवम् वर्मा ने 159 रनों की आतिशी पारी खेलते हुए 21चौके और 04 छक्के लगाए, अनुभव ठाकुर ने 40 गेंदों में 40 रनों से 05 चौके और एक छक्का लगाया। लिटिल किंगडम स्कूल से आर्य चौबे, मुर्शीद आमीन, आर्यन रैकवार ने 3-3 विकेट।जवाब में लिटिल किंगडम स्कूल 109 रन ही बना सकी, श्लोक दुबे ने 29 गेंदों में 39 रनों की पारी में 08 चौके लगाए, सैमफील्ड स्कूल से अनुभव ठाकुर ने 06 ओवरों में 28 रन देकर 05 विकेट, महेंद्र राजपूत व अलंकृत सिंग ने 2-2 विकेट लिए। लिटिल किंगडम स्कूल को 208 रनों से पराजित कर सैमफील्ड स्कूल ने फाइनल में प्रवेश किया।