नई दिल्ली। श्याम लाल कालेज में 18 दिवसीय (10 से 27 जून 2022 तक ) योगाभ्यास कार्यक्रम, प्राचार्य श्री रवि नारायण कार की देखरेख में चल रहा है ।
21 जून 2022 को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम के अवसर पर प्रो. कार ने उपस्थित शिक्षको व विद्यार्थियों को मानवता के लिए योग का परिचय करवाया। योग कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद श्री मनोज तिवारी ने विद्यार्थियों को योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने पर जोर दिया । इस कार्यक्रम में मां रतनी सोसाइटी की भी भागीदारी है। इस एनजीओ के अध्यक्ष डॉ राजीव चौधरी योग को बढ़ावा देने में भरपूर योगदान देते रहे हैं। योगा शिक्षिका डाॅ सुनिता पूनिया ने विभिन्न योगासनों के महत्त्व को समझाया ओर इस बात पर जोर दिया कि हम कैसे नित्य 1-2 घंटे योग करके विभिन्न प्रकार की बीमारियों से अपने आप को दूर रख सकते है।