25.5 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

चीन के शियान में कोरोना के कुल 1500 केस… और 10 दिनों से लॉकडाउन में 1 करोड़ 30 लाख लोग

चीन के शियान शहर में पिछले 10 दिनों से लॉकडाउन लगे होने के बीच वहां नववर्ष पर कोविड-19 के मामलों में वृद्धि जारी रही। लगभग तीन हफ्तों में शहर में संक्रमण के 1,500 से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि देश के अन्य हिस्सों में 200 नये मामले सामने आए हैं। शियान, एक लोकप्रिय पर्यटन केंद्र है और वहां प्रसिद्ध टेराकोटा योद्धा संग्रहालय है। शहर में शनिवार को संक्रमण के 122 नये मामले सामने आए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
शियान में 20 दिनों में कुल 1573 कोरोना के मामले : सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के मुताबिक उत्तर-पश्चिम शांक्शी प्रांत की राजधानी शियान में नौ दिसंबर से संक्रमण के 1,573 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। मामलों के बढ़ने से लॉकडाउन में की जा रही अनावश्यक कड़ाई के कारण लोगों के पास खाने को भोजन नहीं बचा है। वहीं, चीनी अधिकारियों ने दावा किया है कि लोगों को पर्याप्त भोजन की सप्लाई की जा रही है। इस शहर में एक करोड़ 30 लाख लोग पिछले नौ दिनों से अपने-अपने घरों में कैद हैं।
लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध : बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर के देशों में लगाए गए लॉकडाउन की तुलना में चीनी लोग भोजन खरीदने जैसे आवश्यक कारणों से भी बाहर नहीं जा सकते हैं। सरकार का दावा है कि खाने की सप्लाई पहले जैसी ही चालू है, लेकिन सोशल मीडिया पर कई लोगों का कहना है कि उन्हें अभी तक खाने-पीने के सामान नहीं मिलें हैं। कई लोगों ने तो भुखमरी जैसे हालात होने का जिक्र किया है।
मामूली केस आने पर भी लॉकडाउन लगा रहा चीन : शियान में लॉकडाउन का ऐलान हाल में ही कोरोना के मामलों के बढ़ने के बाद लगाया गया है। साल के आखिरी दिनों में चीन में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। फिर भी ये संख्या भारत और बाकी देशों में रोज आ रहे कोरोना के मामलों का एक फीसदी भी नहीं है। चीन संक्रमण के वास्तविक आंकड़ों को छिपाने के लिए पहले से ही बदनाम है। ऐसे में किसी को भी शियान में वास्तविक कोरोना के मामलों का पता नहीं चल सका है। वहीं, दिसंबर के शुरुआत में ओमीक्रोन के मामले आने के बाद चीन ने और ज्यादा सख्ती बढ़ा दी है।
बिना कोरोना टेस्ट के कोई बाहर नहीं निकल सकता : शुरुआत में चीन ने शियान शहर के निवासियों को प्रति परिवार एक व्यक्ति को भोजन और अन्य बुनियादी सामान खरीदने के लिए हर दो दिन में एक बार बाहर निकलने की अनुमति दी थी। लेकिन सोमवार को नियमों को कड़ा कर दिया गया। लोगो को कोरोना वायरस के टेस्ट करवाए बिना बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है। अब सामान लेने के लिए हर बार कोरोना टेस्ट करवाना शियान के निवासियों के लिए मुसीबत बन गया है।

Related posts

अमेरिका के जाते ही तालिबान का खूनी खेल तेज, पंजशीर के ‘शेरों’ पर भीषण हमला

Pradesh Samwad Team

शहबाज शरीफ फिर बोले- समाधान बिना शांति नहीं

Pradesh Samwad Team

रूसी हमले में एनरहोदर के न्यूक्लियर पावर प्लांट में लगी भीषण आग, प्रवक्ता ने लड़ाई रोकने को कहा

Pradesh Samwad Team