29.7 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

कॉर्पोरेट राउंड में नगर निगम भोपाल ने फगीटो मावरिक को 4 विकेट से हराया, गोविन्दपुरा इंडस्ट्रियल ने डॉक्टर रज़ा सेंट्रल होम को 5 विकेट से हराया

खेल संस्कार ग्रुप द्वारा आयोजित 9वा इंटर कॉलेज & कॉर्पोरेट क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का पहला नगर निगम और फगीटो मावरिक के बीच खेला गया जिसमें फगीटो मावरिक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर में 10 विकेट पर 131 रन बनाए जिसमे ने आर्यन ने 27 गेंदों में 29 एवं शरद जैसवाल ने 13 गेंदों में 18 रन का योगदान दिया नगर निगम की ओर से अरविन्द्र चौहान ने 3.5 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट एवं मुदस्सर आलम एवं फाहन हसन 2-2 विकेट लिए बाद में बल्लेबाजी करने नगर निगम की टीम ने निर्धारित लक्ष्य 19 ओवर में 6 विकेट पर 132 रन हासिल कर लिया
जिसमे मुदस्सर आलम ने 15 गेंद में नाबाद 36 एवं मनाज़िर अली 24 गेंद में 19 रन का योगदान दिया फगीटो मावरिक की की ओर से कुशल दुबे ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 एवं अनिल ने 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट लिए इस प्रकार नगर निगम ने यह मुकाबला 4 रन से जीत लिया इस मैच के मन ऑफ द मैच नगर निगम के मुदस्सर आलम रहे दिन का दूसरा मुकाबला गोविन्दपुरा इंडस्ट्रियल ओर डॉक्टर रज़ा सेंट्रल होम के बीच खेला गया जिसमे डॉक्टर रज़ा सेंट्रल होम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 143 रन बनाए जिसमे अदीब रजा ने 55 गेंदों में 64 एवं रिजवान ने 34 गेंदों में 41 रन का योगदान दिया। गोविन्दपुरा इंडस्ट्रियल की ओर से राहुल ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट, चिराग,असीम ने 1-1 विकेट लिए बाद में बल्लेबाजी करने गोविन्दपुरा इंडस्ट्रियल टीम ने निर्धारित लक्ष्य 18.1 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया। जिसमे विकास ने 49 गेंदों में 75, असीम ने 18 गेंदों में 26 रन एवं अंकित ने 20 रन का योगदान दिया डॉक्टर रज़ा सेंट्रल होम की ओर से रिजवान ने 2 ओवर में 19 रन देकर 2 एवं आबिद रज़ा,अजहर खान ,वकार ने 1-1 विकेट लिया इस प्रकार गोविन्दपुरा इंडस्ट्रियल टीम ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया

Related posts

क्रिस केर्न्स ने कभी 3.2 कैरेट डायमंड रिंग से गर्लफ्रेंड को किया था प्रपोज, जानिए फिर कैसे बदहाली को हुए मजबूर

Pradesh Samwad Team

सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी: मध्यप्रदेश विरुद्ध राजस्थान वेंकटेश अय्यर के दोहरे प्रदर्शन से मध्यप्रदेश ने राजस्थान को 38 रनों से हराया

Pradesh Samwad Team

फ्रेंच ओपन में इरिना-कैमेलिया बेगू द्वारा गुस्से में फेंका गया रैकेट उछलकर एक बच्चे के माथे पर जा लगा

Pradesh Samwad Team