24.2 C
Madhya Pradesh
November 24, 2024
Pradesh Samwad
खेल

कैरियर कॉलेज मै दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन

भोपाल 31 मार्च ! कैरियर कॉलेज मै दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें खेल से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां जैसे 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर लंबी कूद गोला फेक भाला फेंक चक्का फेंक पुशअप वॉलीबॉल एवं रस्साकशी जैसे खेलों में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दर्शाते हुए हुए खेल के मैदान में अपनी जीत के परचम लहराए! 100 एवं 200मीटर दौड़ में प्रथम प्रत्यक्ष नेताम एवं माधवी टेककाम 400 मीटर पुरुष में प्रत्यक्ष नेताम एवं महिला वर्ग में दीपा पवार विजई रही! लंबी कूद में प्रथम माधवी टेककाम पुरुष वर्ग में शिवांशु गुप्ता और रस्साकशी में प्रथम नरसिग विभाग द्वितीय कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग ने बाजी मारी! वॉलीबॉल में महिला वर्ग में माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट प्रथम रहा तथा पुरुष वर्ग में डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस ने जीत दर्ज कराई! उत्कर्ष और बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिए प्राचार्य डॉक्टर चरणजीत कौर ने सभी प्रतिभागियों को एवं क्रीडा अधिकारी लेफ्टिनेंट मनोज सेलोकर को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करी! इस अवसर पर संपूर्ण कॉलेज के प्राध्यापक गण एवं विद्यार्थियों ने खेल के मैदान में प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया!

Related posts

13 th पेलिकन अंडर 17 स्व. श्रीमती कादम्बरी वेंकटरमन क्रिकेट टूर्नामेंट सोनेट क्रिकेट क्लब और के जी कोल्ट्स के मध्य खिताबी मुकाबला आज

Pradesh Samwad Team

औबेदुल्ला खां हेरीटैज कप हॉकी टूर्नामेंट-2022
} सीएजी ने पंजाब एंड सिंध बैंक को 2-1 से परास्त किया } पंजाब पुलिस और इंडियन रेल्वें के मध्य मुकाबला 2-2 से बराबर } पहला सेमी फायनल आर्मी इलेवन और आर्मी ग्रीन तथा दूसरा इंडियन रेल्वें और इंडियन ऑयल के मध्य

Pradesh Samwad Team

श्रीधरन शरत बने भारत की जूनियर क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर चयन समिति में मध्यप्रदेश के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ हरविंदर सिह सोढ़ी भी बने चयनकर्ता

Pradesh Samwad Team