13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
लाइफ स्टाइल

ऑफिस के बीच नहीं हो पा रही है शादी की शॉपिंग, तो इस तरह करें मैनेज

शादी एक ऐसा रीति-रिवाज है, जिसे लेकर दस तरह की तैयारियां करनी पड़ती हैं। वहीं इसमें होने वाले खर्चे अलग चिंता का विषय बने रहते हैं। इन सब टेंशन्स के बीच वर्किंग कपल के लिए शॉपिंग करना एक अलग टेढ़ी खीर हो जाती है। ऐसे में अगर आप पहले से प्लानिंग करके नहीं रखते, तो यह आपको बोझ समान लगने लगती है।
हर तरफ खरीददारी की टेंशन सताती रहती है और आप चाहकर भी कुछ नहीं कर पाते। लेकिन शादी एक बार ही होती है और इसके लिए आपको बेस्ट आउटफिट्स की भी जरूरत होती है। मगर जब आपके पास वक्त न हो, तो किस तरह से मैनेज कर सकते हैं हम आपको इसी के कुछ आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं। सबसे पहले तो आप शादी को लेकर घबराए नहीं बल्कि प्लानिंग करना शुरू कर दें कि कैसे अपनी शादी की तैयारियों को ऑफिस करते हुए कम्पलीट कर सकते हैं।
​पहले से की गई प्लानिंग आएगी काम : आपको यह समझना होगा कि जब आप ऑफिस में काम करते हैं, तो जितनी जरूरी आपके लिए शादी है उतना ही आपका काम भी महत्वपूर्ण है। ऐसे में आपको अपने वर्कप्लेस के लिए शादी की चीजों को पहले से प्लान करना होगा। जैसे किसी भी ऑफिस में अचानक से आपको लंबी छुट्टी मिल पाना आसान नहीं होता है, तो आप पहले से ही अपनी शॉपिंग के लिए एक लिस्ट तैयार कर लें। जिससे आप आसपास मिलने वाले सामान को ऑफिस से थोड़ा पहले निकलकर खरीद सकते हैं।
​नाइट शिफ्ट का लें ऑप्शन : लंबी शॉपिंग के लिए आप ऑफिस के साथ इसे जारी नहीं रख सकते हैं। वहीं शादी में लेने वाली छुट्टियों के बाद आप लीव पर जाने में भी डर महसूस करते हैं। ऐसे में अगर आपके ऑफिस में पॉसिबल हो, तो आप कुछ दिनों के लिए नाइट शिफ्ट ले सकते हैं। जिससे आप सुबह टाइम में अपनी नींद पूरी करके दोपहर में अपने फ्रेंड्स या फैमिली के साथ शॉपिंग पर जा सकें। इससे आपकी खरीददारी भी होती रहेगी और काम भी नहीं इफेक्ट होगा।
​वीकेंड की पहले से करें प्लानिंग : वीकेंड का फायदा तो आप शॉपिंग के लिए उठा ही सकते हैं, लेकिन अगर इसकी प्लानिंग आपने एक दिन पहले नहीं की तो आपका पूरा दिन खराब भी हो सकता है। अमूमन आप वीकेंड पर आराम से सोकर उठना पसंद करते हैं और ऐसे में नींद से उठते-उठते ही दोपहर हो जाती है। उसके बाद अगर अपने घर के काम निपटाकर शॉपिंग पर निकल भी जाएंगे, तो कहीं दूर जाने पर आपको कोई फायदा नहीं मिलेगा। इसी कारण आपको अपने वीकेंड की पूरी प्लानिंग पहले से करनी होगी, ताकि आपको किस टाइम निकलना है, कहां जाना है यह सब पहले से पता रहे और आप अपने काम को पूरा कर सकें।
​पैरेंट्स की लें हेल्प : अब अगर आप काम और शॉपिंग के बीच फंसे हुए हैं और किसी भी तरह से मैनेज नहीं कर पा रहे हैं, तो इसमें आपको अपने पैरेंट्स की हेल्प लेनी चाहिए। आप उन्हें अपनी पसंद बता सकते हैं या वीडियो कॉल के जरिए ऑफिस में बैठे-बैठे अपने लिए कपड़ो का चुनाव भी कर सकते हैं। इंटरनेट के जमाने में अपनी पसंद के कपड़ों या जूलरी के कुछ फोटोज निकालकर भेज भी सकते हैं, जिससे घरवालों को खरीददारी करने में आसानी रहे। वहीं रहा सवाल शादी फंक्शन वाले क्लोद्स की शॉपिंग का, तो उसके लिए आप अपने वीकेंड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Related posts

सावधान! महिलाओं में बढ़ते ओवेरियन कैंसर के इन संकेतों को न करें इग्नोर

Pradesh Samwad Team

शरीर से नहीं आएगी पसीने की बदबू, परफ्यूम की जगह आजमाएं ये सस्ता तरीका

Pradesh Samwad Team

आपके गुस्से से बिगड़ रहा है रिश्ता

Pradesh Samwad Team