29.7 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

एमपीसीए जबलपुर में तीन दिवसीय मैच का आयोजन

जबलपुर संभाग की क्रिकेट संघ के तत्वधान में सीनियर खिलाड़ियों का प्रैक्टिस मैच नीमखेड़ा के मैदान एमपीसीए जबलपुर में तीन दिवसीय मैच का आयोजन किया जा रहा है J.D.C.A. senior’s cricketer’s Three day’s league matc by J.D.C.A 2022-23 Match- Rest of 23 v/s Rest of Jabalpur. तीसरे दिन 337 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेस्ट आफ जबलपुर ने 05 विकेट पर 76 रनों से आगे खेलते हुए सभी विकेट गंवा कर 50.03 ओवरों में 215 रन बनाए तथा 122 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
रेस्ट आफ जबलपुर से कप्तान आदित्य मिश्रा ने आतिशी पारी खेलते हुए 27 गेंदों में 07 छक्के व 02 चौके लगाए आषीश यादव ने 30 रनों में 02 छक्के व 04 चौके लगाए,जलज त्रिपाठी ने 26(4,×5) रन अम्बर शर्मा ने 23(4×5) रन बनाए।
रेस्ट आफ 23 से यश जाऊलकर व समर्थ ( पटेल ने 3-3 अमित राजपूत ने ‌02, पारूल मंडल ने 01 विकेट लिया। कल से दिनांक 09/02/2022 को अंतर जिला दो दिवसीय क्रिकेट मैच प्रातः 9:30 बजे से प्रारंभ होगा

Related posts

नर्मदापुरम संभाग अयान एस की शानदार 188 रनों की पारी की बदौलत नर्मदा पुरम टीम ने बेतूल के सामने 388 रनों का लक्ष्य रखा

Pradesh Samwad Team

64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप-2021मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते 3 स्वर्ण, 2 रजत और एक कांस्य पदकगृह मंत्री मान. नरोत्तम मिश्रा, वन मंत्री मान. विजय शाह, खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया तथा औद्योगिक नीति और निवेश मंत्री मान. राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के आतिथ्य में हुआ राष्ट्रीय रायफल महिला वर्ग का पुरस्कार वितरण

Pradesh Samwad Team

हार के बाद टीम इंडिया में बदलाव तय, इस पेसर की जगह अश्विन को मिल सकता है मौका

Pradesh Samwad Team