29.7 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

उड़ान समर लीग : श्रुति के अर्ध शतक से जीता उड़ान सुपर जायंट्स

उड़ान समर लीग मैं आज का मैच उड़ान सुपर जायंट्स और उड़ान वॉरियर्स के मध्य खेला गया। टॉस जीत के निर्धारित 25 ओवर्स मैं उड़ान वॉरियर्स 23 ओवर्स मैं 141 पे आल आउट हो गई। वॉरियर्स की ओर से अमित ठाकुर ने 30 , सरोश खलीदी ने 26 साथ ही युग ने 23 रन बनाए। उड़ान सुपर जायंट्स की ओर से अथर्व श्रीवास्तव ने 3, तरुण नगर , सूफियान सईद ने 2–2 सफलताएं अर्जित की। टारगेट को उड़ान सुपर जायंट्स ने 23.2 ओवर्स में 4 बल्लेबाज खो के बड़े ही आसानी से मैच को 6 विकेट से जीत लिया। उड़ान सुपर जायंट्स की ओर से श्रुति श्रीवास्तव ने 50 रन , कप्तान रिशु तोमर नाबाद 25 साथ ही अरशान अहमद ने 24 रन जोड़े टीम के लिए। उड़ान वॉरियर्स की ओर से प्रेरणा सिंह को 2, राधिका शर्मा और अमित ठाकुर को 1–1 विकेट प्राप्त हुए। श्रुति श्रीवास्तव की उम्दा पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
उड़ान क्रिकेट अकादमी v/s आई. बी. एस क्रिकेट अकादमी उज्जैन
यही दूसरा मैच उड़ान क्रिकेट अकादमी और आई. बी. एस क्रिकेट अकादमी उज्जैन के मध्य खेला गया । जिसमे आई. बी. एस. ने बड़े रोमांचक तरीके से अंतिम ओवर मैं जीत के मैच अपने नाम किया। टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करते हुए उड़ान ने 30 ओवर्स मैं 5 विकेट को कर 165 रनो का लक्षय आई. बी. एस को दिया। उड़ान की ओर से कप्तान कुश राजपूत से 62, जसमीत सिंह से 20 और अनिमेष सक्सेना ने 18 रन बनाए l आई. बी. एस की ओर से अंकुर सिंह को 2 सफलताएं मिली l आई. बी. एस ने मैच अंतिम ओवर मैं 6 विकेट खो कर यह मैच 4 विकेट से जीता। आई. बी. एस की ओर से आरुष अग्रवाल ने नाबाद 96साथ ही भ्व्य त्रिवेदी ने नाबाद 41 बनाए। उड़ान की ओर से प्रखर सिंह और अथर्व श्रीवास्तव ने 2–2 विकेट लिए।

Related posts

दीपक हुड्डा ने पकड़ा शुभमन गिल का शानदार कैच, क्रुणाल पंड्या को लगा लिया गले

Pradesh Samwad Team

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, लगातार चौथी बार फाइनल में बनाई जगह

Pradesh Samwad Team

दूसरी हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सब जूनियर पुरूष अकादमी चैम्पियनशिप में कांस्य पदक
जीतकर लौटी म.प्र. राज्य पुरूष हॉकी अकादमी टीम के खिलाड़ियों ने की मान. खेल मंत्री से भेंट

Pradesh Samwad Team