23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

अमेरिका में फिलाडेल्फिया के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग

अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर के एक अपार्टमेंट में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने की घटना में सात बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हो गई। अग्निशमन अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इमारत में आग लगने की स्थिति में खतरे की चेतावनी देने वाले चार उपकरण लगे थे, लेकिन कोई भी चालू हालत में नहीं थे।
8 लोगों ने भागकर बचाई जान : अधिकारियों ने बताया कि दो घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। यह घटना शहर के फेयरमाउंट इलाके में सुबह करीब छह बजकर 40 मिनट पर घटी। फिलाडेल्फिया के उप अग्निशमन आयुक्त क्रेग मर्फी के अनुसार आठ लोग दो एग्जिट गेट में से एक के जरिये इमारत से भागने में सफल रहे। मरने वालों में सात बच्चे भी शामिल थे। अधिकारियों ने बच्चों की उम्र की जानकारी नहीं दी है।
35 साल की भीषण आग में से एक ; क्रेग मर्फी ने कहा कि आग लगने की यह घटना बहुत भयानक थी। उन्होंने कहा कि मुझे अब लगभग 35 साल हो गए हैं और यह शायद अब तक की सबसे भीषण आग में से एक है। दमकल विभाग के अनुसार हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है। अग्निशमन विभाग के अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।
जो बाइडेन की पत्नी ने जताया दुख : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन की पत्नी प्रथम महिला जिल बिडेन ने घटना पर दुख जताया। अपने ट्विटर संदेश में उन्होंने आग लगने की घटना को दुखद बताते हुए कहा कि उनका दिल पीड़ितों और उनके प्रियजनों के साथ है।

Related posts

तालिबान के हमदर्द बन रहे एर्दोगन का ऐलान, तुर्की में अफगान शरणार्थियों को नहीं रखेंगे

Pradesh Samwad Team

पुतिन पर दिए बयान पर माफी नहीं मांगूगा, जो बाइडन ने दी सफाई

Pradesh Samwad Team

बुशरा बीबी के ‘भक्‍त’ को ISI चीफ बनाना चाहते हैं इमरान खान, बालाकोट पर फंसे थे आसिफ गफूर

Pradesh Samwad Team