23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

अफगान सीमा पर 5 सैनिकों की हत्‍या से भड़का पाकिस्‍तान, पहली बार तालिबान पर जुबानी वार

अफगान‍िस्‍तान सीमा पर 5 पाकिस्‍तानी सैनिकों की हत्‍या से जनरल कमर जावेद बाजवा और उसके पालतू तालिबान के बीच संबंध बेहद खराब होते दिख रहे हैं। पाकिस्‍तानी सेना ने पहली बार अफगानिस्‍तान की जमीन का इस्‍तेमाल अपने सैनिकों पर हमले के लिए इस्‍तेमाल किए जाने की सार्वजनिक रूप से निंदा की है। पाकिस्‍तानी सेना ने तालिबान के खिलाफ यह ताजा बयान ऐसे समय पर दिया है जब अफगान सीमा से घुसे टीटीपी आतंकियों ने रविवार को 5 सैनिकों की निर्मम तरीके से हत्‍या कर दी।
पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक इस हमले के बाद अब अफगानिस्‍तान की तालिबान सरकार को लेकर पाकिस्‍तानी सेना का धैर्य जवाब दे रहा है। पाकिस्‍तानी सेना ने एक बयान जारी करके कहा, ‘अफगान‍िस्‍तान से अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पार करके आए आतंकियों ने कुर्रम जिले में पाकिस्‍तानी सैनिकों पर हमला कर दिया।’ पाकिस्‍तानी सेना ने दावा किया कि उसने मुंहतोड़ जवाब दिया जिसमें आतंकियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
पहली बार पाकिस्‍तान ने ‘तालिबानी’ अफगान‍िस्‍तान की निंदा की : पाकिस्‍तानी सेना ने अपने बयान में कहा कि वह अफगान जमीन का इस्‍तेमाल पाकिस्‍तान के अंदर आतंकी गतिविधि चलाने की कड़ी निंदा करता है। उसने कहा कि अफगानिस्‍तान की अंतरिम सरकार से अपेक्षा करते हैं कि वह भविष्‍य में पाकिस्‍तान के खिलाफ नहीं होने देगी। ऐसा पहली बार है, जब पाकिस्‍तान ने आधिकारिक रूप से तालिबान के शासन वाली अफगान जमीन के इस्‍तेमाल की निंदा की है। इससे पहले जब तालिबानियों ने सीमा पर बाड़ लगाने से रोका था तब पाकिस्‍तानी सेना ने इसे ‘स्‍थानीय समस्या’ करार दिया था।
एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा लगता है कि तालिबान की अंतरिम सरकार को लेकर पाकिस्‍तान का सब्र जवाब दे रहा है। वह भी तब जब तालिबान बार-बार यह वादा कर रहा है कि अफगान जमीन का इस्‍तेमाल पाकिस्‍तान में आतंकी गतिविधि फैलाने के लिए नहीं करने दिया जाएगा। पाकिस्‍तान के बड़बोले गृहमंत्री शेख रशीद ने इन हमलों के बाद कहा कि तालिबान अपने वादों को पूरा करे और यह सुनिश्चित करे कि इस तरह के हमले न हों।
पाकिस्‍तान के लिए ‘भस्‍मासुर’ बन चुके तालिबानी! : यह ताजा हमला ऐसे समय हुआ है जब बलूचिस्‍तान में कई घंटों तक चली मुठभेड़ के बाद किसी तरह से पाकिस्‍तानी सेना ने बलूच विद्रोहियों को मार गिराया। पाकिस्‍तान का दावा है कि इन हमलावरों को अफगानिस्‍तान और भारत से निर्देश से मिल रहे थे। पाकिस्‍तान बार-बार तालिबान से अपनी चिंताएं बता रहा है लेकिन ‘भस्‍मासुर’ बन चुके तालिबानी आतंकियों पर इसका अब कोई असर होता नहीं दिख रहा है। वहीं इमरान खान तालिबानी शासन को मान्‍यता दिलवाने के लिए दुनिया से गुहार लगाते फिर रहे हैं।

Related posts

तालिबान राज में पहली बार सड़क पर उतरीं बुर्का पहनी महिलाएं, जानें क्या थी इनकी मांग

Pradesh Samwad Team

ऑस्ट्रेलिया : फ्रांस को देगा 4500 करोड़ रुपये का हर्जाना

Pradesh Samwad Team

तालिबान ने मार गिराया ईरान का मिलिट्री ड्रोन? मलबे के साथ फोटो खिंचवाते दिखे आतंकी

Pradesh Samwad Team