13.9 C
Madhya Pradesh
November 24, 2024
Pradesh Samwad
खेल

अंतर जिला बार क्रिकेट प्रतियोगिता फरहान की सटीक गेंदबाजी से भाेपाल रेड और जावेद की घातक गेंदबाज़ी से भोपाल यलो की अासान जीत रीवा खरगोन और जबलपुर भी अपने अपने मैच जीतकर अगले दौर में


भाेपाल। प्लेयर अाॅफ द मैच सैयद फरहान अली (14/3) की सटीक गेंदबाजी अाैर मनीष शुक्ला-देवेंद्र सिंह (94) के बीच विजयी साझेदारी की बदाैलत भाेपाल रेड ने एडवाेकेट कप में अासान जीत दर्ज की है। उसने भाेपाल ब्लैक को दस विकेट के अंतर से हराया। टीम की जीत में डॉ. सुशील सिंह ठाकुार (18/1) अाैर श्रेय सक्सेना (15/2) ने भी अहम भूमिका निभाई। ओल्ड कैंपियन मैदान पर सोमवार को दिन के दूसरे मुकाबले में रेड ने पहले तो ब्लैक के बल्लेबाजों को 90 रनों के छोटे से स्कोर पर समेटा। उसके बाद महज 8.3 ओवर में बिना विकेट गंवाए 94 रन बनाते हुए जीत अपने नाम की। ओपनर मनीष शुक्ला ने 31 और देवेंद्र ने 46 रनों की पारियां खेली। टीम ब्लैक के लिए सागर बघेल ने सबसे ज्यादा 21 रन बनाए। इससे पहले, दिन के शुरुआती मुकाबले में रीवा ने उज्जैन को आठ रनों से हराया। उसने पहले तो 157 रन का स्कोर खड़ा किया। फिर उज्जैन के बल्लेबाजों को 149 रन पर रोक लिया। संतोष सिंह मैन ऑफ द मैच रहे।अन्य रिजल्ट

  • भोपाल यलो ने मंदसौर को 92 रनों से हराया:
    भोपाल: 214/6, नीरज 59* रन, फिरदाैस 44 रन, धर्मेंद्र 2 विकेट। मंदसाैर: 122/10 (17.1), समीर 47 रन, जावेद 4 विकेट।
  • खरगाैन ने खंडवा काे 18 रन से हराया:
    खरगाैन : 146/3 (18 अाेवर), निरमल 70*, भूपेंद्र 60, अमित-साेहेल एक-एक विकेट।
    खंडवा: 128/6 (18 अाेवर), ऋषिकेश 60 रन, मनीष और वनीला दो-दो विकेट।
  • जबलपुर ने सिवनी को दो विकेट से हराया:
    सिवनी: 165/8, साेहेल अनवर 41, शुभम बघेल 35 रन, विकास दो विकेट।
    जबलपुर: 171/8, सरणजीत 86 रन, गुलाब कहार तीन, फिरदाैस कुरैशी दाे विकेट।

Related posts

लगातार दो जीत के बाद मुंबई की हार, केकेआर की उम्मीदें बरकरार

Pradesh Samwad Team

चम्बल की घाटियों से उभरता सितारा यशवर्धन चौहान ए डब्ल्यू कनमडीकर ट्रॉफी 2021-22

Pradesh Samwad Team

मध्यप्रदेश क्रिकेट का यश : यश दुबे

Pradesh Samwad Team