14.5 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, यश करेंगे कप्तानी


भारत की जूनियर सिलेक्शन कमिटी ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड 2022 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। यह टूर्नमेंट 14 जनवरी से 5 फरवरी 2022 के बीच वेस्टइंडीज के चार देशों में खेला जाएगा। इस टूर्नमेंट में इस बार 16 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नमेंट में कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे।
भारतीय टीम इस टूर्नमेंट में सबसे कामयाब टीम है। उसने चार बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। भारत ने साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में ट्रोफी जीती है। 2016 और 2020 में उपविजेता रही थी।
टूर्नमेंट में भारत का पहला मैच 15 जनवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा। यह मैच गयाना में होगा। इसके बाद 19 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम उतरेगी। 22 जनवरी को भारत का तीसरा मुकाबला यूगांडा के खिलाफ है। ये दोनों मुकाबले ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद ऐंड टोबैगो में होंगे। ये तीनों मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेलेंगे।
इस फॉर्मेट में चारों ग्रुप से टॉप 2 टीमें सुपर लीग में पहुंचेगी वहीं बाकी टीमें 23 दिन प्लेट कॉम्पीटिशिन में रहेंगी। भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप में ग्रुप बी में हैं।
हरनूर सिंह पन्नू, अंगक्रिश रघुवंशी, अंश गोसाई, एसके राशिद, यश धुल (कप्तान), अनेश्वर गौतम, सिद्धार्थ यादव, कौशल तांबे, निशांत सिंधु, दिनेश बाना (विकेटकीपर), आराध्या यादव (विकेटकीपर) , राजनगद बावा, राजवर्धन हैंगरगेकर, गर्व सांगवान, रवि कुमार, ऋषित रेड्डी, मानव पारख, अमृत राज उपाध्याय, विक्की ओस्तवाल, वासु वत्स

Related posts

डेफ क्रिकेट : नई दिल्ली

Pradesh Samwad Team

केएल राहुल करेंगे कप्तानी, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे ‘हिट मैन’

Pradesh Samwad Team

मोईन अली ने बोल्ट को लगाई एक ओवर में 6 ब्राऊंड्रीज

Pradesh Samwad Team