15.2 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
Uncategorized

U 25 इंटर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट भौपाल डिवीज़न फेथ क्लब और सीहोर की आसान जीत

U 25 इंटर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट भौपाल डिवीज़न फेथ क्लब और सीहोर की आसान जीत एमपीसीए द्वारा भोपाल हेतु गठित क्रिकेट संचालन समिति द्वारा कराए जा रहे इन्टर क्लब और इन्टर डिस्ट्रिक्ट अंडर 25 टूर्नामेंट में आज फेथ ग्राउंड पर सीहोर जिले के इरफान की घातक गेंदबाजी के आगे ज्योतिरादित्य अकादमी का कोई भी बल्लेबाज़ नही टिक पाया ओर पूरी टीम 85 रनों पर ढेर हो गई । परविन्द ने 27 ओर मोहित ने 14 रन बनाए। मोहम्मद इरफान ने 6 ओवर मैं 17 रन देकर 6 विकेट और प्रंकेश राय ने 2 विकट लिए। 85 के जवाब में सिहोर ने 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य पूरा कर दिया । प्रंकेश राय ने 51 रनों की पारी सीहोर के लिए खेली। ज्योतिरादित्य की ओर से प्रणव ने 2 विकेट लिए आज का मैन ऑफ द मैच इरफ़ान को दिया गया । वही एक अन्य मैच जोकि रेलवे ग्राउंड हबीबगंज पर खेला गया जिसमें फेथ क्रिकेट क्लब ने 50 ओवर में 535 रन बनाए। फेथ क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए मन दुबे के 186 ओर अनिकेत वर्मा के 172 और कृष मल्होत्रा के 90 रनों की पारी की बदौलत 535 रन का विशाल स्कोर बनाया। आरसीसी दुर्गेश ने 2 विकेट लिए । 535 के जवाब में आरसीसी की पूरी टीम 181 रनों पर आल आउट हो गई । आरसीसी के विशाल सोनी 63 ओर सचिन गौर 58 रन बना सके। फेथ क्रिकेट क्लब की ओर से अनिकेत वर्मा ने 3 राहुल बाथम ओर कृष ने 2 2 विकेट लिए। मन दुबे और अनिकेत वर्मा को संयुक्त रूप से मेन ऑफ द मैच चुना गया।

Related posts

दुनिया का सबसे शक्तिशाली स्पेस टेलीस्कोप पूरी तरह से अंतरिक्ष में तैनात, NASA ने दुनिया को बताया

Pradesh Samwad Team

सारांश ट्रॉफी डे नाईट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट : समर्थ ड्यूराटेक ने गोल्डन ग्रुप और जल विद्युत ने लक्ष्मी गारमेंट्स को हराया, 10 विकेट से मैच जीत कर जल विद्युत क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी

Pradesh Samwad Team

तीन वरिष्ठ आईपीएस के खिलाफ विभागीय जांच शुरु

Pradesh Samwad Team