17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

U 18 इंटर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट भोपाल डिवीज़न रोमांचक मुकाबले में सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी और उड़ान क्रिकेट अकादमी के मध्य मैच टाइ

U 18 इंटर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट भोपाल डिवीज़न रोमांचक मुकाबले में सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी और उड़ान क्रिकेट अकादमी के मध्य मैच टाइ एमपीसीए द्वारा भोपाल हेतु गठित क्रिकेट संचालन समिBति द्वारा कराए जा रहे इन्टर क्लब और इन्टर डिस्ट्रिक्ट अंडर 18 टूर्नामेंट में बाबे अली पर खेला गया। आज लीग का आखरी मैचतजा जोकि बिना हार जीत के समाप्त हुआ। टॉस जीतकर पहले सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी ने बल्लबाज़ी करने का फैसला किया लेकिन लेग स्पिनर अलिफ़ हसन की फ़िरकी गेंदबाजी के आगे सेंट माइकल के बल्लेबाज नही टिक पाए और मात्र 90 रनों पर 9 विकेट गिर गए उसके बाद बल्लबाज़ी करने आये अली ज़हदी और कृष्णा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम का स्कोर 199 रनों तक पहुंचा दिया। अली ज़हदी ने 47 ,कृष्णा ने 41 ओर फ़ाइज़ उस्मानी ने 21 रनों का योगदान दिया। उड़ान क्रिकेट अकादमी के अलिफ़ हसन ने 5 ओर आदित्य सिंह ने 4 विकेट लिए। 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उड़ान की टीम भी 199 पर आल आउट हो गई आखरी ओवर में 6 रन बनाने थे पर 5 रन ही बने उड़ान की तरफ से तनिष्क यादव ने 60 ओजस ने 16 ओर गौतम ने 16 रन बनाए। सेंट माइकल से साद खान ने 3 ओर रोहित लोधी 2 मानस सोनी ने 2 विकेट लिए। आज मैन ऑफ द मैच संयुक्त रूप से अलिफ़ हसन ओर अली जेहदी को दिया गया। U 18 टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28/11को अरेरा ओर एन सी सी सी के मध्य खेला जाएगा। कल U 25 का मैच बाबे आली पर रायसेन ओर रेलवे यूथ बिच खेला जाएगा। अंडर 18 का फाइनल मैच एन सी सी सी और अरेरा अकादमी के मध्य 28/11 को बाबे अली मैदान पर खेला जाएगा

Related posts

स्व. श्री कैलाश सारँग अंडर15 क्रिकेट प्रतियोगिता सेन्ट माइकल क्रिकेट अकादमी ने अंकुर क्रिकेट अकादमी को हराया

Pradesh Samwad Team

एलएनसीटी विश्वविद्यालय बेसबॉल पुरुष टीम रवाना

Pradesh Samwad Team

झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास, वनडे में 250 विकेट लेने वालीं पहली महिला क्रिकेटर बनीं
‘चकदा एक्सप्रेस’ के आसपास भी नहीं कोई और गेंदबाज

Pradesh Samwad Team