Pradesh Samwad
खेल

Tokyo Olympics: टोक्यो में दंगल में मंगल, भारत के दो रेसलर दीपक और रवि सेमीफाइनल में


भारत के दो पहलवान रवि दहिया (Ravi Dhahiya) और दीपक पूनिया (Deepak Punia) टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2002) के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. 57 किग्रा वर्ग में रवि दहिया और 86 किग्रा वर्ग में दीपक पूनिया खेल रहे हैं. भारतीय पहलवान रवि दहिया बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव को हराकर टोक्यो ओलंपिक पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. वहीं, दीपक पूनिया ने आखिरी सेकंड में चीन के शेन को 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश हासिल किया है.

Related posts

ध्रुव नारायण सिंह जी ने हिंदुस्तान के सबसे वरिष्ठ खेल अधिकारी जोस चाको का क्रिकेट में विशेष योगदान देने पर सम्मान किया|

Pradesh Samwad Team

शांति-गया स्मृति सम्मान से सम्मानित होंगे दामोदर आर्य

Pradesh Samwad Team

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट राधारमण और एलएनसीटी ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment