29.9 C
Madhya Pradesh
March 15, 2025
Pradesh Samwad
बैंकिंग

PNB ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, FD की ब्याज दरों में हो गया बदलाव, चेक करें अब कितना मिलेगा फायदा?


पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में खाता रखने वालों के लिए जरूरी खबर है. बैंक ने एक बार फिर से एफडी (FIxed Deposite) की ब्याज दरों में संशोधन कर दिया है. PNB इस समय अपने ग्राहकों को 2.9 फीसदी से लेकर 5.25 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रहा है. बता दें बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की बैंक एफडी की सुविधा देता है. आप चाहे तो 7 दिन के लिए भी बैंक में फिक्सड डिपॉजिट करा सकते हैं.
बैंक की तरफ से 7 से 45 दिन के एफडी पर 2.9 फीसदी ब्याज का फायदा दिया जा रहा है. इसके अलावा अगर आप 1 साल से कम समय के लिए फिक्सड डिपॉजिट कराते हैं तो आपको 4.4 फीसदी ब्याज मिलेगा. बता दें नई ब्याज दरें 1 अगस्त 2021 से लागू हो गई हैं.
चेक करें बैंक के लेटेस्ट एफडी रेट्स (Punjab National Bank latest FD interest rates)

7 से 45 दिन के एफडी पर – 2.9 फीसदी
46 से 90 दिन के एफडी पर- 3.25 फीसदी
91 से 179 दिन के एफडी पर – 3.80 फीसदी
180 दिन से 270 दिन तक के एफडी पर – 4.4 फीसदी
271 दिन या उससे अधिक लेकिन 1 साल से कम – 4.4 फीसदी
1 साल के एफडी पर – 5 फीसदी
1 साल से अधिक और 2 साल के एफडी पर – 5 फीसदी
2 साल से अधिक और 3 साल तक के एफडी पर – 5.10 फीसदी
3 साल से अधिक और 5 साल के एफडी पर – 5.25 फीसदी
5 साल से अधिक और 10 साल तक के एफडी पर – 5.25 फीसदी
सीनियर सिटीजन्स को मिलेगा एक्सट्रा फायदा : सीनियर सिटीजन्स की बात करें तो इन लोगों को आम जनता की तुलना में ब्याज का ज्यादा फायदा मिल रहा है. बैंक इन ग्राहकों को 0.50 फीसदी एक्सट्रा ब्याज का फायदा दे रहा है. बता दें 7 दिन से लेकर 10 साल तक की बैंक एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 3.4 फीसदी से लेकर 5.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.

Related posts

आज से बदल गए ये 6 नियम, जानिए इसका आपकी जेब पर पड़ेगा कितना असर!

Pradesh Samwad Team

प्रशासन ने प्रभात चौराहा पर करोड़ों रुपए की सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटाए

Pradesh Samwad Team

ATM में खत्म हुआ कैश तो बैंकों को देना होगा फाइन, जानिए कब से लागू होगी यह व्यवस्था

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment