Pradesh Samwad
देश विदेश

Pentagon Lockdown: अमेरिकी रक्षा विभाग की इमारत में लॉकडाउन, बाहर चलीं गोलियां, घूम रहा है शूटर

अमेरिका के रक्षा विभाग की इमारत पेंटागन में लॉकडाउन लगा दिया गया है। किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पास के ट्रांजिट हब पर गोलियां चलने की आवाज आई हैं। कुछ खबरों में कम से कम दो लोगों के घायल होने का दावा भी किया गया है। बताया गया है कि हमलावर अभी भी सक्रिय है। घटना से इलाके में तनाव है और लोगों से दूर रहने को कहा गया है।
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक मेट्रो बस प्लैटफॉर्म पर यह घटना हुई है। यह पेंटागन आने का बड़ा एंट्रेंस है जहां से हजारों लोग आते जाते हैं। पेंटागन फोर्स प्रोटेक्शन एजेंसी के प्रवक्ता क्रिस लेमैन ने कहा है कि अभी इलाका सुरक्षित नहीं है और लोगों को यहां दूर रहना चाहिए। हालांकि, उन्होंने शूटिंग की बात कन्फर्म नहीं की है और न ही किसी के घायल होने की पुष्टि की है।
न्यूज एजेंसी असोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट में आर्लिंगटन काउंटी फायर डिपार्टमेंट के हवाले से अमेरिकी सेना के हेडक्वॉर्टर के बाहर कई लोगों के घायल होने का दावा किया गया है। एजेंसी के पत्रकारों ने पुलिस को ‘शूटर’ बोलते हुए सुना है लेकिन आधिकारिक तौर पर गोलीबारी की पुष्टि नहीं की गई है।

Related posts

18 महीने बाद मिली मास्क से ‘आजादी’, जानें नियम, नहीं तो देने पड़ेंगे ₹60 हजार रुपए

Pradesh Samwad Team

अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया परमाणु पनडुब्बी डील पर बढ़ा विवाद, फ्रांस ने दोनों देशों से अपने राजदूत वापस बुलाए

Pradesh Samwad Team

हैती के शरणार्थियों पर डोनाल्ड ट्रंप का ‘शर्मनाक’ बयान, बोले- इनमें से कई को AIDS, ये अमेरिका के लिए डेथ विश जैसे

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment