35.9 C
Madhya Pradesh
June 15, 2025
Pradesh Samwad
EDUCATION

एल एन आयुर्वेद महाविद्यालय में सर्वाइकल कैंसर पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

भोपाल। एल एन आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय भोपाल में स्त्री एवं प्रसूति तंत्र विभाग के द्वारा सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता लाने हेतु एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. नीता गुप्ता, (डायरेक्टर आशाकुंज फर्टलिटी एवं गायनिकोली सेंटर) उपस्थित थी। वहीं कार्यक्रम के प्रायोजक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की विभा पांडव उपस्थित थी। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ. सपन जैन, डायरेक्टर डॉ. विशाल शिवहरे व उप-प्राचार्य डॉ. वर्षा वंजारी उपस्थिति थी। देव स्तुति व अतिथि स्वागत के पश्चात् डॉ. नीता गुप्ता व टीम के द्वारा सेमानार का शुभारंभ किया गया। अपने उद्बोधन में डॉ. नीता गुप्ता ने सर्वाइकल कैंसर के प्रारंभ, बचाव रोकथाम, व निदान हेतु जाँच के बारे में बताते हुये सर्वाइकल कैंसर के विषयों में चिकित्सा की विस्तृत चर्चा की।

आज के समय में सर्वाइकल कैंसर के केस निरंतर बढ़ते जा रहे है ऐसे समय में आवश्यकता है कि इस बीमारी से बचाव के लिए समय पर वैक्सीन लिया जावे। उन्होंने बताया कि सर्वाइकल कैंसर (HPV) से बचाव के लिए वैक्सीन आज सभी चिकित्सालयों में उपलब्ध है।

यदि 9 से 14 वर्ष की आयु में इस वैक्सीन को लिया जाये तो, दो डोज लेना होगा। व यदि 16 से 46 वर्ष की आयु में इस वैक्सीन को लगवाते है तो तीन डोज लेना होगा। इस अवधि में यदि गर्भ आंरभ करना चाहते है तो वैक्सीन लेने के बाद 6 माह का अंतराल आवश्यक है व यह वैक्सीन गर्भावस्था के दौरान नहीं लेना है।

इस वैक्सीन के बारे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया डॉ. विभा पांडव ने विस्तृत जानकारी दी, व उन्होंनें बताया कि 36 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को आवश्यक रूप से पॅप स्मीयर जांच करानी चाहिए विशेष रूप से यदि सफेद पानी की समस्या हो तो।

कार्यक्रम का सफलता में स्त्री एवं प्रसुति रोग विभाग की विभागध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ. चित्रा कलां पटेल व डॉ. निशिगंधा कुबड़े एवं मेडिकल ऑफिसर अनु सरण का महत्वपूर्ण योगदान रहा साथ ही महाविद्यालयीन अध्यापकों का भी विशेष योगदान रहा।

Related posts

प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एन्ड रिसर्च में बीटेक और एमबीए के शैक्षणिक सत्र का हुआ शुभारंभ

Pradesh Samwad Team

एलएनसीटी में हिन्दू नव वर्ष की शुरुआत सुन्दरकाण्ड पाठ एवम् माता के भजन के साथ

Pradesh Samwad Team

राजधानी भोपाल में बालरंग महोत्सव राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित

Pradesh Samwad Team