27.3 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

‘IPL 2021 में वॉर्नर के साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया गया, ऑस्ट्रेलिया जीत सकता है वर्ल्ड कप’

‘IPL 2021 में वॉर्नर के साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया गया, ऑस्ट्रेलिया जीत सकता है वर्ल्ड कप’
पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा है कि आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के बर्ताव से डेविड वॉर्नर का आत्मविश्वास डिगा है लेकिन यह सलामी बल्लेबाज बड़े मंच का खिलाड़ी है और टी20 विश्व कप में आस्ट्रेलिया की सफलता में उसकी भूमिका अहम होगी।
सनराइजर्स ने इस साल आईपीएल के पहले चरण में वॉर्नर को कप्तानी से हटा दिया और यूएई में सत्र बहाल होने पर उन्हें पहले दो मैचों में साधारण प्रदर्शन के बाद अंतिम एकादश से भी बाहर कर दिया गया।
ली को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया अपना पहला टी20 विश्व खिताब जीतने में सफल रहेगा। ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा।
ली ने आईसीसी के लिए कॉलम में लिखा, ‘इस प्रारूप में हमें काफी सफलता नहीं मिली है- अब समय आ गया है कि हम इसमें बदलाव करें और हमारे पास ऐसी टीम है जो खिताब जीत सकती है। यह हालांकि आसान नहीं होगा विशेषकर जब आप देखें कि इंग्लैंड, भारत और न्यूजीलैंड की टीमें कितनी मजबूत हैं।’
उन्होंने कहा, ‘लेकिन यह ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रतिभा से भरी है और मेरी नजर में डेविड वार्नर अहम रहेगा। मैं कहना चाहूंगा कि उसने आगामी मैचों के लिए रन बचाकर रखे हैं। उसके साथ आईपीएल में काफी कड़ा बर्ताव किया गया और इससे उसका आत्मविश्वास कुछ हद तक डिगा होगा लेकिन वह बड़े मंच पर अच्छा प्रदर्शन करता है। यहां से सब कुछ सही होगा क्योंकि आपका स्तर स्थाई होता है।’
ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 टेस्ट और 221 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले ली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लिए वॉर्नर के अलावा मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
‘टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार’ : ली को इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत खिताब का प्रबल दावेदार है और उन्होंने उम्मीद जताई कि बल्लेबाज लोकेश राहुल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि शीर्ष चार या पांच बल्लेबाज और गेंदबाजी आक्रमण के साथ भारत संभवत: खिताब का प्रबल दावेदार है। पिछले कुछ महीनों के प्रदर्शन को देखें तो मेरी नजर में लोकेश राहुल टूर्नामेंट का शीर्ष स्कोरर और मोहम्मद शमी सबसे अधिक विकेट चटकाने वाला गेंदबाज होगा।’

Related posts

विशेष सशस्त्र बल दक्षिणी जोन,भोपाल के अंतर वाहिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता- 2022

Pradesh Samwad Team

बेबी लीग फुटबॉल प्रतियोगिता टी टी नगर चेम्प्स ने कनेक्ट स्पोर्ट्स A को 5-0 से हरा किया खिताब पर कब्ज़ा

Pradesh Samwad Team

45 वीअखिल भारतीय लाला रघुबीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट

Pradesh Samwad Team