20.5 C
Madhya Pradesh
December 6, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

Interesting Facts: एक डॉक्‍टर ने आइंस्टीन का दिमाग चुराकर 20 साल तक रखा अपने पास

Who Stole Einstein’s Brain And Why: महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन जब‍ पैदा हुए तो उनका सिर सामान्य बच्चों की तुलना में बड़ा था, जिसके कारण डॉक्‍टर परेशान हो गए, उस जमाने में मेडिकल साइंस इतना डेवलप नहीं था कि इस बड़े सिर का कारण जाना जा सके। इसलिए आइंस्टीन को डॉक्‍टरों ने एबनॉर्मल बच्चा समझ लिया, लेकिन आइंस्टीन के मरने के बाद पता चला कि उनका सिर इंसानों की प्रजाति में एक अजूबा सिर था।
जानें अल्बर्ट आइंस्टीन के बारे में : अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्म 14 मार्च 1879 को तत्कालीन जर्मन साम्राज्य के उल्म शहर में रहने वाले एक यहूदी परिवार में हुआ था। उल्म आज जर्मनी के जिस बाडेन राज्य में पड़ता है, वह उस समय जर्मन साम्राज्य की व्यूर्टेमबेर्ग राजशाही का शहर हुआ करता था, लेकिन अल्बर्ट आइंस्टीन का बचपन उल्म के बदले बवेरिया की राजधानी म्यूनिख में बीता। उनका परिवार उनके जन्म के एक ही वर्ष बाद म्यूनिख में रहने लगा था। आइंस्टीन बचपन से शर्मीले बच्चों में शामिल हो गए थे। बहुत बड़ी उम्र तक वे बोलते भी नहीं थे, उनके मां-बाप उनके न बोलने से बहुत परेशान थे, 4 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार बोलना सीखा लेकिन तब भी बहुत साफ नहीं बोलते थे।
उन्‍होंने 9 साल की उम्र से उन्होंने बोलना शुरू किया। उनके पहली बार बोलने का किस्‍सा भी काफी दिलचस्प है। उन्‍हें खाना खाते समय सूप गर्म लगा तो उन्‍होंने बोला कि सूप बहुत गर्म है यह सुनकर उनके मां-बाप बेहद खुश हुए और पूछा कि अब तक वे बोलते क्यों नहीं थे तो आइंस्टीन का जवाब था अब तक तो सब कुछ सही था, इसलिए नहीं बोला।
बचपन से थे विज्ञान में होशियार : आइंस्टीन बचन से ही भाषाएं छोड़ कर हर विषय में, विशेषकर विज्ञान में बहुत तेज़ थे। विज्ञान की किताबें पढ़-पढ़ कर स्कूली दिनों में ही आइंस्टीन सामान्य विज्ञान के अच्छे-ख़ासे ज्ञाता बन गए थे। जर्मनी के अलावा वे उसके पड़ोसी देशों स्विट्ज़रलैंड और ऑस्ट्रिया में भी वहां के नागरिक बन कर रहे। 1914 से 1932 तक बर्लिन में रहने के दौरान हिटलर की यहूदियों के प्रति घृणा को समय रहते भांप कर अल्बर्ट आइंस्टीन अमेरिका चले गये। वहीं, 18 अप्रैल 1955 के दिन उन्होंने प्रिन्स्टन के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।
आइंस्टीन का सापेक्षता सिद्धांत : आइंस्टीन को जिस चीज़ ने अमर बना दिया, वह था उनका सापेक्षता सिद्धांत। उन्होंने गति के स्वरूप का अध्ययन किया और कहा कि गति एक सापेक्ष अवस्था है। आइंस्टीन के मुताबिक ब्रह्मांड में ऐसा कोई स्थिर प्रमाण नहीं है, जिसके द्वारा मनुष्य पृथ्वी की निरपेक्ष गति या किसी प्रणाली का निश्चय कर सके, गति का अनुमान हमेशा किसी दूसरी वस्तु को संदर्भ बना कर उसकी अपेक्षा स्थिति-परिवर्तन की मात्रा के आधार पर ही लगाया जा सकता है। 1907 में प्रतिपादित उनके इस सिद्धांत को सापेक्षता का विशिष्ट सिद्धांत कहा जाने लगा।
आइंस्टीन के दिमाग के किए 200 टुकड़े : आइंस्टीन के मरने के बाद बिना उनके परिवार की सहमति के पैथोलोजिस्ट डॉ. थॉमस स्टोल्ट्ज हार्वे ने उनका दिमाग उनकी खोपड़ी से अलग निकाल लिया और हॉस्पिटल के लाख मनाने के बावजूद इसे नहीं लौटाया। करीब 20 सालों तक इसे ऐसे ही रखा, 20 सालों बाद आइंस्टीन के बेटे हैंस अल्बर्ट की अनुमति के बाद उन्होंने उस पर अध्ययन करना शुरू किया। जानकर हैरानी होगी लेकिन आइंस्टीन के दिमाग के 200 टुकड़े कर थॉमस ने उसे अलग-अलग वैज्ञानिकों को भेजा गया था। उन्हें इसके लिए हॉस्पिटल से निकाल भी दिया गया था लेकिन इसी अध्ययन में पता चला कि साधारण लोगों के दिमाग की तुलना में आइंस्टीन के दिमाग में एक असाधारण सेल संरचना थी।
इसी कारण आइंस्टीन का दिमाग बहुत असाधारण सोचता था, आइंस्टीन की आंखें तक एक बॉक में सुरक्षित रखी गई हैं।

Related posts

दक्षिण एशिया में शांति के लिए कश्मीर मुद्दे का न्यायसंगत समाधान जरूरी: इमरान खान

Pradesh Samwad Team

हिंदुओं के खिलाफ हिंसा में अब तक 683 लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी ने कबूल किया जुर्म

Pradesh Samwad Team

महिलाओं को पुरुषों की तुलना में ‘अधिक ठंड महसूस होती है’?, क्या इसके पीछे का साइंस?

Pradesh Samwad Team