23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

French Open 2022: कैरोलिन-क्रिस्टिना ने दूसरी बार जीता फ्रेंच ओपन का खिताब

फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया और क्रिस्टिना म्लादेनोविच की जोड़ी ने कोको गॉफ और जेसिका पेगुला की अमेरिकी जोड़ी को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम महिला युगल खिताब जीत लिया है. कैरोलिन और क्रिस्टिना की यह रोलां गैरां पर दूसरी महिला युगल चैम्पियनशिप है. इससे पहले दोनों ने 2016 में भी यहां खिताब अपने नाम किया था.
पहला सेट हारने के बाद की वापसी : एकल वर्ग की उप विजेता गॉफ और पेगुला की जोड़ी के खिलाफ कैरोलिन और क्रिस्टिना की जोड़ी पहले सेट में पिछड़ गई थी. जिसके बाद उन्होंने दूसरे सेट में वापसी करते हुए सेट को अपने नाम किया.
इसके साथ तीसरे सेट में भी उन्होंने एकतरफा जीत हासिल की. जिसके बाद उन्होंने खिताब पर भी कब्जा कर लिया.
बता दें कि अठारह वर्षीय गॉफ शनिवार को महिला एकल फाइनल में इगा स्वियातेक से हार गयी थीं. गॉफ और पेगुला पहली बार एक साथ मेजर युगल स्पर्धा में खेल रही थीं. वहीं क्रिस्टिना की यह छठी ग्रैंडस्लैम महिला युगल ट्राफी है जिसमें से वह चार टिमिया बाबोस के साथ जीती हैं.
नडाल पर टिकी सबकी निगाह :वहीं, फिलहाल सबकी निगाह पुरुष सिंगल्स के फाइनल पर टिकी हुई है. इसमें दुनिया के पांचवें वरीयता खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल और नॉर्वे के कैस्पर रूड के बीच मुकाबला खेला जाएगा. फ्रेंच ओपन के 13 बार चैंपियन रहे नडाल रिकॉर्ड 14वीं बार फाइनल में पहुंचे हैं. जहां उनका सामना उन्ही के शिष्य कहे जाने वाले कैस्पर रूड से होगा. उन्होंने सेमीफाइनल में मारिन सिलिक को हराया.

Related posts

आईपीएल खिताब जीतने वाले सबसे ‘बुजुर्ग’ कप्तान बने धोनी, शेन वॉर्न को पीछे छोड़ा

Pradesh Samwad Team

वीरू के शानदार शतक की बदौलत नोएडा रोकर की पॉवर ट्रॉफी में शानदार जीत

Pradesh Samwad Team

सेंट माइकल सीरीज खेलने उज्जैन रवाना

Pradesh Samwad Team