13.9 C
Madhya Pradesh
November 24, 2024
Pradesh Samwad
खेल

राज्य शूटिंग अकादमी परिसर में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का अत्याधुनिक इंडोर शूटिंग रेंज खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने की एशियन गेम तैयारी की समीक्षा


मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अत्याधुनिक इंडोर फायनल शूटिंग रेंज का निर्माण किया जायेगा। इस रेंज के बन जाने पर मध्यप्रदेश में वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश ने शूटिंग वर्ल्ड कप की मेजबानी का प्रस्ताव भेजा है। यह जानकारी खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने मंगलवार को टी.टी. नगर स्टेडियम में मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी की राइफल विधा की एशियन गेम्स के लिये की जा रही तैयारियों की समीक्षा के दौरान दी।
खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि शूटिंग के लिये पूरे प्रदेश में दोबारा टेलेंट सर्च करें। सिर्फ भोपाल, इंदौर के बच्चों को ही नहीं, सुदूर इलाकों से भी नई प्रतिभाओं को खोजें और तैयार करें। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के हाई परफार्मेंस प्रशिक्षकों की मदद से हम इतने सामर्थ्यवान हैं कि नई प्रतिभा को तराशकर ओलिम्पिक में मैडल के लिये तैयार कर सकें। खेल मंत्री ने कहा कि प्रशिक्षक हर खिलाड़ी के खेल के सकारात्मक और कमजोर पक्ष की मॉनीटरिंग लगातार करे। प्रशासनिक और व्यवस्थाओं में कमी हो, तो संचालक खेल को अवगत करायें। श्रीमती सिंधिया ने कहा कि अकादमी के खिलाड़ियों को गर्म भोजन ही उपलब्ध कराया जाये। खिलाड़ियों की सुविधाओं में कोई भी कोताही नहीं बरती जाये। राइफल शूटिंग की हाई परफार्मेंस प्रशिक्षक सुश्री सुमा शिरूर और संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री रवि गुप्ता मौजूद थे।
भोपाल में बनेगा ऑर्टिफिशियल सलालम कोर्स
खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी की सलालम विधा की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ओलिम्पिक की तर्ज पर भोपाल में ऑर्टिफिशियल सलालम कोर्स विकसित किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को 10 दिन में सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। श्रीमती सिंधिया ने सलालम और केनोइंग के प्रशिक्षकों से कहा कि दृढ़ निश्चय के साथ प्रशिक्षण दें और इसी भावना को अपने खिलाड़ियों में भी पैदा करें। ऐसी तैयारियाँ करें, जिससे भारत में मध्यप्रदेश के सलालम स्पोर्ट्स सबसे पहले पायदान पर हो । श्रीमती सिंधिया ने कहा कि केनो, सलालम के लिये एक माह के अंदर टेलेंट सर्च करें और इस अद्भुत खेल से जोड़ने के लिये नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करें। उन्होंने प्रशिक्षकों को महीने में दो बार संचालक से मुलाकात कर व्यवस्थाओं और अपनी परेशानी आदि के बारे में जानकारी साझा करने के निर्देश दिये।

Related posts

भोपाल जिले की अंडर -23 महिला- पुरुष कुश्ती टीम का चयन

Pradesh Samwad Team

सौरव गांगुली रेस से बाहर! रोजर बिन्नी से लेकर जय शाह तक, मैदान में उतर सकते हैं ये दिग्गज

Pradesh Samwad Team

जबलपुर संभाग के तत्वाधान में आयोजित अंतर जिला सीनियर बालिका वर्ग एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता जबलपुर बना चेम्पियन

Pradesh Samwad Team