23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

रोवमैन पोवेल के तूफान में उड़ा इंग्लैंड, 10 छक्के 4 चौके लगाकर तय कर दी टीम की जीत


रोवमैन पोवेल के शानदार शतक के दम पर वेस्टइंडीज (West Indies) ने इंग्लैंड को तीसरे टी20 मुकाबले में 20 रन से मात दी. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम पांच टी20 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. पोवेल ने 53 गेंदों में 107 रन बनाए वहीं चौथे विकेट के लिए निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के साथ 122 रनों की साझेदारी की. इसी की बदौलत वेस्ट इंडीज की टीम ने 224 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य खड़ा किया जिसे इंग्लैंड हासिल नहीं कर सका.
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया है मैच हाई स्कोरिंग मुकाबला रहा. मैच में दोनों ही टीमों ने 200 का आंकड़ा छुआ और मुकाबले में जमकर छक्के-चौकों की बरसात हुई. रोवमैन के अलावा इंग्लैंड की ओर से टॉम बैंटन और फिलिप सॉल्ट ने तूफानी पारियां खेलीं जिसके दम पर एक समय पर लग रहा था कि इंग्लैंड लक्ष्य चेज कर लेगा.
रोवमैन की तूफानी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने बनाए 224 रन : इंग्लैंड के कप्तान मोइन अली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला. वेस्टइंडीज की ओपनिंग जोड़ी 50 के स्कोर से पहले ही लौट गई. इसके बाद निकोलस पूरन और रोवमैन पोवेल ने टीम के लिए 122 रनों की अहम साझेदारी की. रोवमैन ने अपनी 107 रनों की पारी में 4 चौके और 10 छक्के लगाए वहीं पूरन (70) ने पांच छक्के और चार चौके लगाए. इस साझेदारी के बाद आखिर के चार में वेस्टइंडीज की टीम ने 50 रन बनाए और इंग्लैंड 224 रनों का लक्ष्य दिया. इंग्लैड की टीम दबाव में दिख रही थी लेकिन किसी को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि टीम 200 तक का स्कोर खड़ा कर सकेगी.
बेकार गई बैंटन और सॉल्ट की पारियां : जेसन रॉय और टॉम बैंटन ने पहले विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी की. रॉय ने 16 गेंदों में 19 रन बनाए थे जिसमें दो छक्के लगाए थे. जेम्स विंस भी छोटी सी पारी खेलकर लौट गए वहीं कप्तान मोइन अली खाता भी नहीं खोल सके. हालांकि इस बीच टॉम बैंटन ने एक और से तूफानी पारी खेलना जारी रखा. उन्होंने 39 गेंदों में तीन चौके और छह छक्कों की मदद से 73 रन बनाए. उनके अलावा फिलिप सॉल्ट ने भी शानदार पारी खेली. 24 गेंदों में पांच छक्के और तीन चौकों के साथ उन्होंने 57 रन बनाए. हालांकि इसके बाद इंग्लैंड की पारी बिखर गई. टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 204 बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफरड ने तीन और कायरन पोलार्ड ने दो विकेट लिए.

Related posts

राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों की तैयारी के लिए बुल्गारिया में विशेष शिविर के लिए 14 सदस्यीय टीम में रवि दहिया, दीपक पुनिया शामिल

Pradesh Samwad Team

जबलपुर डिवीज़न क्रिकेट एसोसिएशन अंडर 13 क्रिकेट प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team

रोमांचक मैच में लखनऊ ने दिल्ली को 6 रन से हराया

Pradesh Samwad Team