17.4 C
Madhya Pradesh
November 24, 2024
Pradesh Samwad
खेल

गुरजीत की हैट्रिक के दम पर भारत ने सिंगापुर को 9-1 से रौंदा, खिताब से 2 जीत दूर महिला टीम

गुरजीत कौर की हैट्रिक के साथ मोनिका और ज्योति के दो-दो गोल के दम पर गत चैंपियन भारत ने महिला एशिया कप हॉकी के पूल ए के मैच में सिंगापुर को 9-1 से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली।
भारतीय टीम की पूल ए में तीन मैचों में यह दूसरी जीत है। टीम ने अपने शुरुआती मुकाबले में मलेशिया को 9-0 से हराया था जबकि पिछले मैच में जापान ने उसे 2-0 से हराकर उलटफेर किया था।
पिछले मैच की नाकामी को भुलाया : पिछले मैच की नाकामी में पीछे छोड़ते हुए भारत ने सिंगापुर के खिलाफ शानदार खेल दिखाया। गुरजीत (आठवें, 37वें, 48वें मिनट) ने दो पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदले, जबकि मोनिका (छठें, 17वें मिनट) और ज्योति (43वें, 58वें मिनट) ने दो-दो मैदानी गोल दागे। वंदना कटारिया (आठवें मिनट) और मारियाना कुजूर (10वें मिनट) ने भी गोल किए।
सेमीफाइनल में भारत का सामना कोरिया से : भारत बुधवार को पहले सेमीफाइनल में पूल बी की तालिका में शीर्ष पर रहने वाले कोरिया से भिड़ेगा। पूल ए के एक अन्य मैच में मलेशिया को 8-0 से हराने वाला जापान तालिका में शीर्ष पर रहा। अंतिम चार के एक अन्य मैच में उसका सामना चीन से होगा।
खिताबी मुकाबला गुरुवार को : टूर्नामेंट का फाइनल गुरुवार को खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शीर्ष चार टीमें ने स्पेन और नीदरलैंड की सह-मेजबानी में इस साल के एफआईएच विश्व कप के लिए स्वत: ही क्वालीफाई कर लिया।

Related posts

लिटन दास-रहीम के ऐतिहासिक शतक, 24/5 से 277 रन तक पहुंचा बांगलादेश

Pradesh Samwad Team

अंडर 15 श्री जिनवरदास फौजदार मेमोरियल ट्रॉफी लव दुबे की शानदार शतकीय पारी से होशंगाबाद ने बैतूल को 73 रनों से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा किया l

Pradesh Samwad Team

सिराज का अंतिम टेस्ट में खेलना संदिग्ध, इनमें से किसी को मिल सकता है मौका

Pradesh Samwad Team