कोरोना के चलते इस वक्त घरेलू क्रिकेट और उससे जुड़े खिलाड़ी, अंपायर्स, स्कोरर्स, ग्राउंड्स मेन के साथ साथ कोचेस, मैनेजर्स, फिजियो आदि सभी संबंधित व्यक्ति इस वक्त काफी परेशान है और इन सभी के साथ काफी समस्याए विगत 2 वर्षों से चली आ रही है। पिछला सत्र भी कोविड 19 के कारण रद्द किया जा चुका है जबकि इस सत्र को भी नए वेरिएंट के कारण अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया जा चुका है साथ ही कूचबिहार ट्रॉफी, सी के नायडू ट्रॉफी, सीनियर वीमेन्स टी 20 आदि प्ररियोगिताओ को भी टाल दिया गया है, जबकि आईपीएल का आयोजन पिछले साल भी हुआ और इस साल भी मार्च अंत तक होने की संभावना है। इन सभी मुददो पर चर्चा करते हुए उत्तरप्रदेश के जानेमाने तेज़ गेंदबाज़ , पाकिस्तान और इंग्लैंड के विरुद्ध खेल चुके और रेलवे के पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर के साथ साथ बीसीसीआई के मैच रेफरी श्री के के शर्मा का कहना है कि घरेलू क्रिकेट न होने से इस वक्त बहुत सारे क्रिकेटर्स, अम्पायर्स, स्कोरर्स, ग्राउंड्समैन , ट्रेनर्स, कोचेस, फिजियो आदि के सामने रोजी रोटी को लेकर संकट खड़ा हो चुका है और सभी के जीवन को प्रभावित कर रहा है और इसका मुख्य कारण है घरेलू क्रिकेट का आयोजन न होना । जबकि आईपीएल को बड़े फायदे के कारण गंभीर परिस्थितियों में भी करवाया गया और जबकि आईपीएल में भी रिस्क फेक्टर उतना ही है जितना कि घरेलू क्रिकेट प्ररियोगिताओ के आयोजन में । बीसीसीआई द्वारा घरेलू क्रिकेट प्ररियोगिताओ हेतु एक बड़ी धनराशि सभी राज्य संघो को और राज्य संघो द्वारा सभी जिला एवं संभागीय संघो को को दी जाती है जिससे घरेलू क्रिकेट प्ररियोगिताओ का आयोजन होता रहता है जिससे सभी संबंधित खिलाड़ियों, अम्पायर्स ,स्कोरर्स, ट्रेनर्स, ग्राउंड्समैन आदि को आर्थिक सहयोग मिलता है । वरिष्ठ क्रिकेटर और कोच श्री के के शर्मा ने स्पोर्ट्स एज के संपादक योगेंद्र व्यास से बात करते हुए क्रिकेट और इससे संबंधित सभी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की और कहा कि भारत की इस सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आईपीएल के इस सत्र के पूर्व होना चाहिये । भले ही इस प्ररियोगिता को चार दिवसीय के जगह 3 या 2 दिन का कर दिया जाए और 75 दिनों की अवधि को कम कर दिया जाए लेकिन इस प्ररियोगिता को शीघ्र ही शुरू करवाया जाए। देश के लगभग सभी प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके क्रिकेटर्स का भी यही मानना है। यह सभी आशान्वित है कि शीघ्र ही बीसीसीआई रणजी ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता की नई तारीख घोषित कर इसे शुरू करवाए जिससे सभी खिलाडीयो और स्पोर्टिंग स्टाफ को आर्थिक सहायता मिल सके।
previous post
next post