19.8 C
Madhya Pradesh
September 19, 2024
Pradesh Samwad
प्रदेशमध्य प्रदेश

सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा आॅनलाईन परिक्षा-Genius-2022 का आयोजन

सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा प्रतिभाओं को सम्मानित करने के उद्देष्य से राष्ट्रीय स्तरीय आॅनलाईन परिक्षा-Genius-2022 का आयोजन किया जा रहा है। Genius-2022 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेषन प्रारम्भ हो चुके है, जिसमें कक्षा 11वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राऐं website: https://genius.samglobaluniversity.ac.in पर रजिस्ट्रेशन करवा कर इस आॅनलाईन परिक्षा में भाग ले सकते है। यह परिक्षा 21 जनवरी से 23 जनवरी 2022 को होने जा रही है। सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डाॅ. हरप्रीत सिंह सलूजा ने बताया की Genius-2022 11वीं एवं 12वीं के विद्याथियों को सुनहरे भविष्य के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करता है एवं कुछ नया सीखने का, सफल बनाने का, सपनो को साकार करने का भी अवसर प्रदान करता है। सैम ग्रुप की कार्यकारी निदेषक-कोपल सलूजा ने बताया की Genius-2022 आॅनलाईन परिक्षा में प्रथम पुरस्कार पाने वाले को 1 लाख, दिृतीय पुरस्कार -50 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 25 हजार रूपयें प्रदान किये जायेगे। इसके साथ ही 5 करोड़ रूपये तक की स्काॅलरषीप एवं बहुत से आकृर्षण इनाम भी रखे गए है। पूर्व में म.प्र. के राज्यपाल श्री मंगूलाल पटेल के द्वारा Genius-2022 की विजेता तेजस्विनी वर्मा को 1 लाख रूपये एवं अन्य विजेताओं को भव्य समारोह में पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

Related posts

एलएनसीटी में हिन्दू नव वर्ष की शुरुआत सुन्दरकाण्ड पाठ एवम् माता के भजन के साथ

Pradesh Samwad Team

ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने किया विवि परिसर में विरोध प्रदर्शन

Pradesh Samwad Team

Pradesh Samwad Team