17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

रायसेन की सोनिया कुमरे भारत सरकार की टॉप्स योजना के प्रशिक्षण एंव चयन हेतु चयनित ।


रायसेन । हाँकी फीडर सेंटर मंडीदीप रायसेन की सोनिया कुमरे को भारत सरकार की टॉप्स योजना अन्तर्गत नेशनल सेंटर ऑफ एकसीलेंश में प्रशिक्षण व ट्रायल हेतु चयन किया गया है ।
नेशनल सेंटर फ़ॉर एकसीलेंश बेंगलूरू में दिनांक 17 से 29 जनवरी 2022 तक प्रशिक्षण उसके उपरांत चयन किया जायेगा ।
टॉप्स योजना में देश के श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया जाकर उन्हें उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान कर ओलम्पिक व एशियन गेम्स के लिए तैयार किया जाता है ।
मध्यप्रदेश से 10 खिलाड़ियों को इस प्रशिक्षण/ चयन के लिए चयनित किया गया है ।
कु. सोनिया का चयन जूनियर राष्ट्रीय हाँकी चैम्पियनशिप झारखंड में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है ।कु. सोनिया वर्तमान में मध्यप्रदेश राज्य महिला हाँकी अकादमी ग्वालियर में प्रशिक्षणरत् है ।
कुमारी सोनिया के चयन होने पर जिला कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे, जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकाश शहवाल एंव ज़िला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने सोनिया व उनके प्रशिक्षक श्री प्रह्लाद राठौर को बधाई देते हुए शिविर में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी है ।

Related posts

भेल अंतर विभागीय प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team

4th डीआरएम् अंडर-16 क्रिकेट प्रतोयोगिता : रेलवे युथ क्रिकेट अकादमी का आयोजन

Pradesh Samwad Team

डॉ.शफकत मोहम्मद खान अंडर-18 क्रिकेट प्रतियोगिता : भोपाल, रीवा और शहडोल ने अपने अपने मैच जीते, भोपाल विरुद्ध ग्वालियर और इंदौर विरुद्ध नर्मदापुरम के मध्य सेमीफइनल

Pradesh Samwad Team